गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. One month before IPL, Sawai Man Singh Stadium and RCA office sealed by Rajasthan Sports Council
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:34 IST)

IPL 2024 से एक महीने पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम को किया गया सील

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि राज्य क्रिकेट संस्था ने बकाया भुगतान सहित अपनी देनदारियों को पूरा नहीं किया

IPL 2024 से एक महीने पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम को किया गया सील - One month before IPL, Sawai Man Singh Stadium and RCA office sealed by Rajasthan Sports Council
Sawai Man Singh Stadium Hindi News : Indian Premier League (IPL) मैच की मेजबानी से एक महीने पहले यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम को राजस्थान खेल परिषद द्वारा सील कर दिया गया।
 
 
परिषद ने दावा किया कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि राज्य क्रिकेट संस्था ने बकाया भुगतान सहित अपनी देनदारियों को पूरा नहीं किया है।

स्टेडियम के साथ Rajasthan Cricket Association (RSA) का कार्यालय और इसकी अकादमी को भी सील कर दिया गया।
 
 
 
राजस्थान खेल परिषद के सचिव सोहन राम चौधरी ने शुक्रवार को आरसीए को नोटिस भेजा था कि वे प्रोपर्टी राज्य परिषद को सुपुर्द कर दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिये राज्य खेल परिषद ने प्रोपर्टी सील कर दी।
 
 
 
चौधरी ने मीडिया से कहा, ‘‘हमने उन्हें (आरसीए) को कई दफा नोटिस भेजे लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ समझौते पत्र (एमओयू) को (आठ साल से) 10 साल तक बढ़ाने के लिए जवाब दिया। उनकी देनदारियां हैं और उन्होंने इन्हें पूरा नहीं किया है। ’’  (भाषा)