मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. More than Asia Cup it is World Cup doing the rounds in Babar Azams Mind
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (16:33 IST)

एशिया कप की मेजबानी के बीच बाबर आजम का ध्यान है भारत में होने वाले वनडे विश्वकप पर (Video)

एशिया कप की मेजबानी के बीच बाबर आजम का ध्यान है भारत में होने वाले वनडे विश्वकप पर (Video) - More than Asia Cup it is World Cup doing the rounds in Babar Azams Mind
कराची:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एशिया कप 2023 से जुड़े विवादों के बीच कहा है कि उनका ध्यान पूरी तरह से भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप पर है।बाबर ने जियो न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान कहा, "हमारा ध्यान भारत में होने वाले विश्व कप पर है और हम वहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"
 
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि भारत एशिया कप खेलने के लिये पाकिस्तान नहीं जायेगा और टूर्नामेंट का आयोजन किसी अन्य देश में होगा। इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तत्कालीन अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिये पाकिस्तान नहीं गया तो उनकी टीम भी एकदिवसीय विश्व कप के लिये भारत का दौरा नहीं करेगी।
 
पीसीबी के वर्तमान अध्यक्ष ने भी राजा के बयान से सहमति जताई है, हालांकि एसीसी टूर्नामेंट के आयोज को लेकर फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है।
 
बाबर ने अपनी योजनाओं पर कहा, "मैं मोहम्मद रिज़वान के साथ रन बनाने की कोशिश करूंगा। हमने पारी की शुरुआत करते हुए अच्छी साझेदारियां की हैं, हालांकि हर मैच में रन बनाना मुमकिन नहीं होता। ज़रूरी है कि सिर्फ दो खिलाड़ियों पर ही निर्भर न रहा जाये।"
बाबर इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर ज़लमी की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी टीम छह टीमों की तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है।
 
बाबर ने अपनी टीम के पीएसएल अभियान पर कहा, "पेशावर ज़लमी के साथ सफर अच्छा रहा है। हमने कुछ गलतियां कीं और हम कुछ मैच जीतने में नाकाम रहे। हम आने वाले मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"(एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
WIPL 2023 का पहला मैच शुरु होगा आधे घंटे देरी से, बोर्ड ने दी अपडेट