गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam fumes on scribe in Press conference over test captaincy
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2023 (15:44 IST)

टेस्ट कप्तानी छोड़ने के प्रश्न पर बिफर गए बाबर, प्रेस वार्ता में दिया यह जवाब (Video)

Babar Azam_Pakistan
कराची: घरेलू टेस्ट सत्र में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर उनकी कप्तानी को लेकर सवालों की बौछार की गई।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले मीडिया से मुखातिब बाबर से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पिछले साल से घरेलू रिकॉर्ड खराब होने के कारण वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने की सोच रहे हैं। इस पर बाबर ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलनी है । उसके बारे में ही सवाल पूछें।’’
 
कप्तानी को लेकर फिर उठे सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे खुद को किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। मेरा फोकस पाकिस्तान के लिये अच्छा खेलने पर है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उस लय को कायम रखना चाहते हैं। न्यूजीलैंड बहुत अच्छी टीम है और दोनों टीमों के लिये यह कठिन श्रृंखला होगी।’’
 
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के चयन को लेकर अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी से उनका कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि वह और मुख्य कोच अपनी राय देते हैं और बैठकों में अपनी रणनीति से भी चयनकर्ताओं को अवगत कराते हैं।’’
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हालात देखकर ही वह इस श्रृंखला को लेकर टीम की रणनीति तय करेंगे।उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे कुछ खिलाड़ी यहां पहली बार खेल रहे हैं जिनके लिये यह नया अनुभव होगा और उन्हें हालात के मुताबिक ढलना होगा।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
FIH Hockey World Cup 2023 के एंथम को बॉलीवुड के दिग्गज प्रीतम चक्रवर्ती के किया कंपोज़, 11 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम में करेंगे परफॉर्म