गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. हॉकी विश्व कप 2023
  4. Btown music composer Pritam to perform in Hockey World Cup opening ceremony
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2023 (16:38 IST)

FIH Hockey World Cup 2023 के एंथम को बॉलीवुड के दिग्गज प्रीतम चक्रवर्ती के किया कंपोज़, 11 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम में करेंगे परफॉर्म

FIH Hockey World Cup 2023 के एंथम को बॉलीवुड के दिग्गज प्रीतम चक्रवर्ती के किया कंपोज़, 11 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम में करेंगे परफॉर्म - Btown music composer Pritam to perform in Hockey World Cup opening ceremony
ओडिसा में 13 जनवरी से एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का आगमन होने जा रहा है और इस अवसर पर 11 जनवरी को कटक में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती परफॉर्म करेंगे। 
 
प्रीतम ने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के एंथम के लिए एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोज़ किया है जिसको लेकर ओडिसा के सीएम नवीन पटनायक ने बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है।ओडिसा के सीएम ने अपने ट्वीट में कहा , "हॉकी विश्व कप 2023 का गीत, महान संगीतकार प्रीतम द्वारा रचित, हॉकी की जीवंत भावना को दर्शाता है। आइए मिलकर हॉकी की भावना को #HockeyComesHome के रूप में मनाने के लिए शामिल हों"।  
प्रीतम ने कहा , "लॉन्च समारोह में गाने की प्रस्तुति देकर भी मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है। सीएम पटनायक देश में हॉकी और खेल के लिए बेहद अद्भुत काम कर रहे हैं और मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उन्होंने मुझे एंथम बनाने की जिम्मेदारी दी और साथ ही इस पर मेरे काम की सराहना की"।बता दें , इस समारोह का आयोजन कटक के बाराबती स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड से लेकर विदेश के कई कलाकार शिरकत करेंगे। इस लिस्ट में प्रीतम से लेकर रणवीर सिंह , दिशा पाटनी जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
बुमराह के बाहर होने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सारी निगाहें रहेंगी विराट और रोहित पर