रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami, wife Haseen, Interview, BCCI
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (20:56 IST)

परिवार या क्रिकेट में से चुनना पड़े तो परिवार को चुनेंगे शमी

परिवार या क्रिकेट में से चुनना पड़े तो परिवार को चुनेंगे शमी - Mohammed Shami, wife Haseen, Interview, BCCI
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों के कारण आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं और इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हसीन जहां ने फेसबुक और मीडिया के माध्यम से शमी पर भाई से जबरन संबंध बनाने, अन्य लड़कियों से संबंध रखने और जान से मारने के संगीन आरोप लगाते हुए कोलकाता में एफआईआर भी दर्ज कराई है।
 
 
एक ख़ास इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने इस विवाद से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। हसीन जहां के मारपीट वाले 
आरोपों के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा, 'वो बहुत सारे इल्जाम लगा चुकी हैं। अब उन्हें साबित करना है कि ये इल्जाम सच हैं या झूठ। क्योंकि जो सबूत और चीजें मैं आपको दूंगा उसको ये भी नजरअंदाज नहीं कर सकतीं। इनकार नहीं कर सकती कि हां, ऐसा नहीं हुआ है। अगर ऐसा हुआ है तो पहले से क्यों नहीं था। इनका कहना है कि पिछले 3-4 साल से मेरी फैमेली उन्हे टॉर्चर कर रही है तो ये तब सामने क्यों नहीं आया!'
 
 
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद भाई को भी लेकर कई आरोप लगाए हैं। इसी बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, 'मोहम्मद भाई को सारे लोग जानते हैं। पूरे टीम मेट्‌स जानते हैं। जो इल्जाम वो लगा रही हैं शायद आपने देखा भी होगा एक दिन पहले उन्होंने ये भी बोला था कि मोहम्मद भाई पांचों टाइम के नमाजी इंसान हैं। उनकी फैमेली पांचों टाइम की नमाज पढ़ती है। ये जहां ट्रेवल करते हैं वहां भी ये नमाज अदा करते हैं। इनसे अच्छा आदमी हो ही नहीं सकता। 
अगले दिन उन्होंने उनको फिक्सर साबित कर दिया। ये खुद भलीभांति उनको जानती हैं। जब ये इंग्लैंड में लैंड होती हैं तो वो उनको पिक करते हैं। ये हर रोज डिनर पर उनके साथ जाती हैं खाने के लिए। उनकी फैमेली के साथ शॉपिंग करती हैं, उनके घर पर जाती हैं। हालांकि इतना ही नहीं जब ये वापस आती हैं तो वो मैनचेस्टर से लंदन इनको अपनी वाइफ के साथ ड्रॉप करने आते हैं। आज वो कहती हैं मोहम्मद भाई फिक्सर हैं।'
 
 
शमी पर सबसे बड़ा इल्जाम धोखेबाजी का है। सोशल मीडिया चैट्‌स के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'जहां तक चैट्‌स और मैसेजेस का सवाल है, ये आजकल सोशल मीडिया पर बहुत आसान हो चुका है। मेरे सारे सोशल मीडिया अकाउंट्‌स के पासवर्ड इनके पास हैं तो ये जो चाहे कर सकती हैं।'
 
ये पूछे जाने पर कि वो कैसे साबित करेंगे कि ये आरोप गलत हैं? शमी ने कहा, 'ये मुझे साबित करने की जरुरत नहीं है, ये उनको साबित करना है, ये मेरा फोन होगा, तभी मेरे अकाउंट्‌स से होगा। बिल मेरे नाम होगा। नंबर मेरे नाम होगा।'
हसीन जहां ने एक पाकिस्तानी लड़की को लेकर भी बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर बात करते हुए शमी ने बताया, जहां तक लड़कियों का सवाल है फैंस बहुत होते हैं। दोस्त बहुत होते हैं। देखने का नजरिया होता है। जहां तक लड़कियां को जोड़ने का सवाल है, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, मैं इनकी तरह किसी को बदनाम नहीं करूंगा। 
 
इन्होंने वो हद पार कर दी है कि जो घर में एक नौकर काम कर रही है उस पर भी इल्जाम लगा दिए हैं। जिस दिन से शादी हुई है, उस दिन से मैं अपनी मां से, अपनी भाभी से, अपनी बहन से अगर मैं बात करता हूं तो इनको शक होता है। अगर मैं मोहल्ले में किसी रिश्तेदार से बात करता हूं तो इनको शक होता है। ये शक की हद इतनी बढ़ गई है कि कहीं किसी दिन ये ना कह दें कि मैं किसी आदमी से बात कर रहा था तो उसमें भी मेरा कोई मतलब था।
 
 
पैसों को लेकर हुए विवाद के बारे में बात करते हुए तेज गेंदबाज शमी ने कहा, 'अकाउंट में जहां तक नंबर का सवाल है, अकाउंट में जोड़ने का कोई सवाल ही नहीं बनता, क्योंकि मेरा पैसा सीधा बीसीसीआई से आता है और बीसीसीआई से ही कनेक्टिंग चीजों से पैसा आता है। आईपीएल हो, डोमेस्टिक हो, सारी चीजें आप रिकॉर्ड उठाकर देख सकते हैं। हर महीने कितना अमाउंट आता है। कैश में आता है, जो घर के खर्च के लिए आता है। 
 
एक जो मेरा पर्सनल डेबिट कार्ड है वो ये इस्तेमाल करती हैं। आप देख सकते हैं जहां भी ये जाती हैं वो इस्तेमाल होता है। दूसरी चीज ब्लैंक चेक मेरे साइन किए हुए इनके पास हैं। भरे हुए कंपलीट चेक इनके पास हैं। मेरे अकाउंट इनका सेम एक्सेस बैंक में अकाउंट है। मेरे अकाउंट से इनके अकाउंट में भी ट्रांसफर होते हैं। जहां तक पैसा देने का सवाल है आप ट्रांजेक्शन देख सकते हैं लास्ट 8 महीने-एक साल में एक से सवा करोड़ का खर्च इनके ऊपर हुआ है। 
 
इन्होंने कहा है कि मुझे घर के खर्च के अलावा कुछ नहीं देते। आप मेरे फोटोज निकालकर देख लीजिए। जितनी भी पिक्चर्स भेजी गईं हैं, जितने सामान की पिक्चर्स भेजी गई, गोल्ड की पिक्चर्स हैं, डायमंड की पिक्चर्स हैं, शॉपिंग की पिक्चर्स हैं। हालांकि पॉलिसी इन्होंने करा रखी हैं। लैंड इनके नाम है। घर इनके नाम है। अकेली घर में रहती हैं। तीन नौकर, एक ड्राइवर, चार गाड़ियां इनके पास हैं... तो कहां से...क्या मैं जान दे दूं?
 
 
रेप केस और डोमेस्टिक वायलेंस जैसे संगीन इल्जामों के चलते घर बचाने को लेकर शमी ने कहा, 'मैंने घर बचाने के लिए, बच्ची के लिए, अपनी फैमेली के लिए अगर मेरे सिर झुकाने से मेरी फैमेली बचती है तो मैं उस चीज को कर लूंगा।' उन्होंने कहा, 'अगर अपनी फैमेली और बच्ची के फ्यूचर के लिए मुझे अपनी गर्दन भी कटानी पड़े तो मैं कर जाऊंगा, लेकिन अगर आप केवल आरोप और अदालत की बात करोगे तो आपको साबित करना पड़ेगा।
 
 
इस खास बातचीत में शमी ने यह भी बताया कि ये पूरा मामला किसी और की साजिश है। 'मैं अभी भी कह रहा हूं कि ये हसीन का काम नहीं है। ये जरूर थर्ड पार्टी का प्लान है, हो सकता है मेरी फैमेली में खुशियां बर्दाश्त ना हों, हो सकता है पैसे का लालच हो।' अपनी पत्नी हसीन जहां की पहली शादी के बारे में बताते हुए शमी ने कहा, 'जब मुझे शादी का पता चला। उसके बाद भी हम खुश थे। उस शादी से उनकी एक बच्ची है। मैं यह बात भी घरवालों और दुनिया से छिपाकर उसका साथ दे रहा था, आज ये नतीजा निकला है उस चीज का।'
 
 
उन्होंने आगे बताया, 'शादी के समय मुझे नहीं पता था कि इनकी शादी हो रही है और जब पता चला तब भी मैंने इस चीज को अपने अंदर घोटकर रखा। मेरी फैमेली आज भी नहीं जानती। पूरे एरिए में जाकर आप पूछ सकते हैं। इन्होंने खुद बोला था मेरी बहन की बच्ची है और मुझसे भी यही बोला था। इनकी मां की मौत हो चुकी हैं। इन बेचारों का कोई नहीं है। तब से लेकर आज तक मैं इनका खर्च उठाता हूं। इनके लिए शॉपिंग करता हूं। वो चीज करता हूं, जो कोई बाप करता है। आप मेरे रिकॉर्ड उठाकर देख सकते हैं कोई सिटी, कोई कंट्री ऐसी नहीं होगी, जहां से मैंने इन बच्चों के लिए कुछ लाकर नहीं दिया हो उसके बावजूद मुझे ये सिला मिला।
 
 
शमी आज भी अपनी पत्नी के साथ सुलह चाहते हैं। इसी बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं हसीन जहां से 4 दिन निवेदन कर चुका हूं। मैं अभी भी कह रहा हूं अगर मेरे माफी मांगने से मेरी बच्ची का फ्यूचर बनता है तो मैं तैयार हूं, मैं सॉरी बोलने की बात बोल रहा हूं ना कि गुनाहों को अपने सिर लेने की बात बोल रहा हूं।

 
इस पारिवारिक विवाद से शमी के करियर पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। बीसीसीआई के निर्णय पर पूछे जाने पर, शमी ने कहा, जहां तक बीसीसीआई का सवाल है, बात करने का सवाल है, मुझे उन पर पूरा भरोसा है वो अच्छे से इसकी जांच करेंगे। मैं चाहता हूं कि वो गहराई से जाकर इसकी जांच करें और जल्द से जल्द इस चीज का रिजल्ट निकले।
 
 
मेरे क्रिकेट करियर को लेकर बहुत बड़ा सवाल है, इसमें अगर मुझ पर ये आरोप साबित होते हैं तो आप मुझे कहीं पर और कभी-भी फांसी पर लटका सकते हैं। शमी ने आगे बताया, हसीन जहां ने इस स्तर के गेंदबाज पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए हैं। इसी विषय पर सफाई देते हुए शमी ने कहा, फिक्सिंग का जहां तक सवाल है, चोर जो होते हैं, वो भागते हैं, ना मेरे मन में खोट था, ना है और ना रहेगा। मैं खुद चाहता हूं, मैं अपील करता हूं, जनता से, बीसीसीआई से एंटी करप्शन से अपील करता हूं कि मैं इस जांच के लिए उनके साथ हूं। बीसीसीआई मेरे फेवर में ही जांच करेगी, क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मैच शुरू होने में अब बेहद कम समय बचा है। ऐसे में क्रिकेट और अपने परिवार में से किसी एक को चुनने को लेकर शमी ने कहा, अगर ऐसी नौबत आई कि मुझे परिवार और क्रिकेट में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं फैमेली को चुनूंगा, क्योंकि मैं मेहनत करके कमा तो सकता हूं, लेकिन कमाकर फैमेली नहीं खरीद सकता।
साभार : न्यूज़18 इंडिया
ये भी पढ़ें
साधु-संतों ने बढ़ाई योगी की मुश्किल, नहीं करेंगे 'शाही स्नान'