मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami being kept in cotton wool for Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (19:07 IST)

मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल करने के पीछे है यह योजना

shami
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।शमी ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए सभी नौ मैचों में खेलते हुए 7.85 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए। टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में सूजन आ गई, जिससे टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी में बाधा आई। वह ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज के लिए अपनी फिटनेस हासिल करने करने का प्रयास कर रहे है।

शमी के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी सुदीप कुमार घरामी की अगुवाई वाली बंगाल की टीम का हिस्सा हैं। मुकेश फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी रिजर्व के तौर पर हैं। बंगाल अपना अभियान 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ शुरू करेगा। खिलाड़ी बुधवार को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

गौरतलब है कि 7 दिसंबर को यह खबर आई थी कि उनकी किट ऑस्ट्रेलिया पहुंचाई जा चुकी है लेकिन उसके बाद उनके घुटने की सूजन की खबर सामने आई। टेस्ट क्रिकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया नहीं चाहती कि एक और गेंदबाज जिसकी फिटनेस सवालों के घेरे में वह ऑस्ट्रेलिया आए।


कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि 19 फरवरी से होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी को बचा के रखा जा रहा है ताकि वह इस वनडे क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट भारत के लिए खेल सके।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए घोषित टीम इस प्रकार है:- सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेट कीपर), सुमंत गुप्ता, शुभम चटर्जी, रंजोत सिंह खैरा, प्रदीप प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह, मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जायसवाल, सायन घोष और कनिष्क सेठ।