• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Rizwan guides Pakistan to an easy victory against Bangladesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (13:50 IST)

रूक ही नहीं रहा कीपर रिजवान का बल्ला, पाक ने बांग्लादेश को दी 21 रनों से मात

रूक ही नहीं रहा कीपर रिजवान का बल्ला, पाक ने बांग्लादेश को दी 21 रनों से मात - Mohammad Rizwan guides Pakistan to an easy victory against Bangladesh
क्राइस्टचर्च: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 21 रन से हराकर टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (22) के साथ पहले विकेट के लिए 52 और शान मसूद (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की उपयोगी साझेदारियां की। इससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाए।
इसके जवाब में बांग्लादेश आठ विकेट पर 146 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से यासिर अली ने नाबाद 42 जबकि लिटन दास ने 35 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नसीम ने तीन और मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण इस त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम मेजबान न्यूजीलैंड है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
निदा डार के नाबाद अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बनाए 137 रन