मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला एशिया कप
  4. Nida Dar and Deepti Sharma shines in the first half of Indvspak match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (15:27 IST)

निदा डार के नाबाद अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बनाए 137 रन

निदा डार के नाबाद अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बनाए 137 रन - Nida Dar and Deepti Sharma shines in the first half of Indvspak match
शुक्रवार को सिलहट में चल रहे महिला एशिया कप के मुकाबले में निदा डार के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिए। निदा डार ने अपना छठवां टी-20 अर्धशतक बनाया और 37 गेंदो में 56 रन जड़े, वह अंत तक आउट नहीं हुई। वहीं भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हालांकि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ यह सुधरा प्रदर्शन रहा। उसे गुरूवार को थाईलैंड से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा था।

निदा ने अपने पांवों का अच्छा इस्तेमाल किया, विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ। उन्होंने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये। उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने 58 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभायी।

भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये। दीप्ति ने पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (17 रन) को स्टंप आउट कराया और फिर दो गेंद बाद ओमेमा सोहिल को शून्य पर पगबाधा आउट किया।बिस्माह भी आठ रन पर भाग्यशाली रहीं जब अंपायर ने राजेश्वरी गायकवाड़ की पगबाधा की अपील को ठुकरा दिया। वह पगबाधा आउट दिख रही थीं।
पाकिस्तान ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 61 रन बनाये। निदा ने पारी को कुछ लय प्रदान की, उन्होंने डी हेमलता पर एक चौका और एक छक्का जड़ा जिससे इस ओवर में 15 रन बने।दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया।भारतीय क्षेत्ररक्षण भी कई मौकों पर लचर रहा जिसमें स्थानापन्न शेफाली वर्मा ने स्टंपिंग का आसान मौका भी गंवाया।
ये भी पढ़ें
हरमनप्रीत को फिर मिला प्लेयर ऑफ द इयर अवार्ड, परिवार ने ऐसे मनाया जश्न (Video)