गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Why fia chief was locked in toilet of PM house
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (07:28 IST)

पीएम हाउस के टॉयलेट में बंद कर दिए गए थे FIA चीफ, पीएम इमरान ने क्यों दी थी यह सजा?

पीएम हाउस के टॉयलेट में बंद कर दिए गए थे FIA चीफ, पीएम इमरान ने क्यों दी थी यह सजा? - Why fia chief was locked in toilet of PM house
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) के पूर्व महानिदेशक बशीर मेमन ने एक हैकर के इस दावे की पुष्टि की है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर उन्हें शौचालय में बंद कर दिया गया था।
 
गौरतलब है कि एक हैकर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मेमन और खान के बीच हुई बैठक का पूरा घटनाक्रम साझा किया था। हालांकि अब ये ट्वीट हटा दिए गए हैं।
 
जिओ टीवी के अनुसार, मेमन ने हैकर के दावों की पुष्टि करते हुए कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर उन्होंने इमरान खान से रूखे लहजे में बात की थी।
 
खबर के अनुसार, इसके बाद इमरान खान के तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान ने मेमन का हाथ पकड़ा और उन्हें शौचालय में बंद कर दिया। मेमन ने कहा कि आजम खान ने मुझे मेरे व्यवहार के लिए फटकारा भी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)