शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Amir rollbacks from retirement and available for T20 World Cup Selection
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 25 मार्च 2024 (16:37 IST)

Champions Trophy Final में भारत को हराने वाले इस पाक पेसर ने वापस लिया संन्यास

मोहम्मद आमिर ने संन्यास का फैसला बदला, टी20 विश्व कप के लिये उपलब्ध

Champions Trophy Final में भारत को हराने वाले इस पाक पेसर ने वापस लिया संन्यास - Mohammad Amir rollbacks from retirement and available for T20 World Cup Selection
पाकिस्तान के बायें हाथ के विवादित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदल लिया है और वह जून में होने वाले टी20 विश्व कप में चयन के लिये उपलब्ध होंगे।आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच प्रतिबंध झेलना पड़ा था और वह कुछ समय के लिये जेल भी गया था । उसने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

वह दुनिया भर में टी20 लीग खेल रहा है और अब मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे वापसी के लिये मना लिया है।

आमिर ने एक्स पर लिखा ,‘‘पाकिस्तान के लिये खेलना सपना है। जिंदगी में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं कि हमें अपने फैसले बदलने पड़ते हैं। मेरे और पीसीबी के बीच सकारात्मक बात हुई है और उन्होंने मुझे यह महसूस कराया है कि पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी जरूरत है और मैं अभी भी खेल सकता हूं।’’आमिर ने पाकिस्तान के लिये आखिरी टी 20 मैच अगस्त 2020 में मैनचेस्टर में खेला था।

विवादों से रहा है पुराना नाता

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में आमिर को साल 2010 से 2015 तक प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ा। कप्तान सलमान बट, आमिर और मोहम्मद आसिफ को इंग्लैंड दौर पर फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद 2011 में आईसीसी ने 5 साल के लिए निलंबित कर दिया था।

पूरा करियर खेलते तो तोड़ते कई रिकॉर्ड

आमिर पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2009 विश्व टी20 कप जीतने के अलावा 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब जीता। जिस समय वह स्पॉट फिक्सिंग विवाद में फंसे थे उस समय उनकी उम्र महज 17 साल की थी। 29 वर्षीय मोहम्मद आमिर अगर अपना पूरा क्रिकेट करियर खेल जाते तो शायद उनके नाम गेंदबाजी के बड़े बड़े रिकॉर्ड होते लेकिन ऐसा हो ना सका।

ये भी पढ़ें
7वें नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी करते देख फैंस हुए नाराज अब कोच कर रहे बचाव