गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. It is a matter of pride to be Dawood Ibrahim Samadhi
Last Updated : बुधवार, 20 मार्च 2024 (10:33 IST)

मुसलमानों के मसीहा हैं दाऊद, उनका समधी होना फख्र की बात : जावेद मियांदाद

मुसलमानों के मसीहा हैं दाऊद, उनका समधी होना फख्र की बात : जावेद मियांदाद - It is a matter of pride to be Dawood Ibrahim Samadhi
Dawood ibrahim and jawed miyadad : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अपने रिश्‍ते को अब खुलेतौर पर स्वीकार कर लिया है। इतना ही नहीं, मियांदाद ने दाऊद के साथ अपने रिश्ते को सम्मानजनक बताया है। बता दें कि दाऊद इब्राहिम भारत में मोस्ट वॉन्टेड है। कई मामलों में भारत में वांछित है।

क्या कहा मियादांद ने : जावेद मियांदाद ने कहा कि दाऊद इब्राहिम का समधी होना मेरे लिए सम्‍मान की बात है। यह अप्रत्याशित खुलासा पाकिस्तान में एक साक्षात्कार के दौरान सामने आया, जब मियांदाद ने दाऊद को काफी समय से जानने की बात कबूल की और दुबई में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की।

जावेद मियांदाद ने दोनों के बीच पारिवारिक रिश्‍ते पर रोशनी डालते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी बेटी की शादी मेरे बेटे से हुई है’ मियांदाद ने दाऊद की तरीफ करते हुए कहा कि गैंगस्टर ने मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मियांदाद ने अंडरवर्ल्‍ड डॉन और कई अपराधों में भारत में वांछित डॉन के प्रति प्रशंसा और सम्मान की भावना का संकेत देते हुए कहा, ‘दाऊद ने मुस्लिम समुदाय के लिए जो कुछ किया है, उसे सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा’ बता दें कि भगोड़ा दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्‍तान में शरण ले रखी है।

क्या है मियांदाद के दाऊद से रिश्ते : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम समधी हैं, दाउद की बेटी का निकाह मियांदाद के बेटे से हुआ था। यह शादी 2005 में हुई थी। जावेद मियांदाद काफी बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुका है।
Edited By Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
Share bazaar: शुरुआती कारोबार में बाजार गिरावट से उबरा, सेंसेक्स 237 अंक चढ़ा