शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ATS Arrested Kalpesh Baykar
Last Updated : बुधवार, 20 मार्च 2024 (09:11 IST)

2000 के लिए 25 सबमरीन और वॉरशिप स्कैच पाकिस्तान भेज दिए, ATS ने किया गिरफ्तार

2000 के लिए 25 सबमरीन और वॉरशिप स्कैच पाकिस्तान भेज दिए, ATS ने किया गिरफ्तार - ATS Arrested Kalpesh Baykar
Honey Trap : महाराष्ट्र में भारतीय नौसेना से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान ने हनी ट्रेप के जरिए भारत की सीक्रेट जानकारी जुटा रहा है।

इस आरोप में ATS ने माझगाव डॉक पर काम करने वाले 30 साल के कल्पेश बायकर को गिरफ्तार किया है। कल्पेश बायकर को पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) के एजेंट्स से संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कल्पेश के अकाउंट में PIO के एजेंट ने 2000 रुपए भेजे थे और ये पैसे भेजने के लिए नई दिल्ली के रहने वाले किरन पाल सिंह नाम के शख़्स के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था। सिंह SBI में काम करते थे और फ़िलहाल रिटायर हैं, सिंह ने ATS को बताया की उन्होंने तो 2000 रुपए वेल नोन “बिटकॉइन एक्सचेंज और अल्टकॉइन क्रिप्टो एक्सचेंज एप्लिकेशन” पर डॉलर ख़रीदने के लिए दिए थे और ये पैसे कैसे कल्पेश के अकाउंट में गए इस बात की जानकारी उसे नहीं है।

क्या भेजा दिया पाकिस्तान : जांच में पता चला कि कल्पेश ने PIO की महिला एजेंट सोनाली शर्मा को गिरफ़्तारी के पहले तक 25 सबमरीन और वॉरशिप के स्केच साझा कर चुका है। एजेंसियों को इस जांच में यह पता चला कि कैसे “बिटकॉइन एक्सचेंज और अल्टकॉइन क्रिप्टो एक्सचेंज एप्लिकेशन” का इस्तेमाल पाकिस्तानी ISI एजेंट कर रहे हैं ताकि वो अपनी पहचान छिपाने में सफल रहें और भारत देश की संवेदनशील जानकारी भी हासिल कर लें।

क्या है चीन कनेक्शन : ATS ने उस एप्लिकेशन को चलाने वाली कंपनी जिसे कि एक चीनी नागरिक ने बनाया है की भी जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी कल्पेश ने बताया की उसका 29वां जन्मदिन था जब उसने सोनाली शर्मा (PIO की महिला एजेंट) से कहा को उसे उसका जन्मदिन का गिफ्ट चाहिए और वो चाहते है की सोनाली उसे उस दिन सामने मिले। पर उस दिन सोनाली ने उसे किसी बहाने से मिलने से इनकार कर दिया और कहा वो किसी और दिन मिलेगी और उसने कल्पेश के बैंक अकाउंट में सिंह के अकाउंट से 2000 रुपए भेज दिए और कहा इन पैसों से वो शॉपिंग कर ले। 
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
कैसे बदायूं में 2 मासूम बच्चों का बेरहमी से कर दिया कत्ल, बदायूं पुलिस ने बताई बर्बरता