मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mayank Agrawal returns to ODI squad after COVID scare
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (12:36 IST)

खिलाड़ियों को जकड़ा कोरोना ने तो मयंक अग्रवाल की हुई वनडे टीम में वापसी

खिलाड़ियों को जकड़ा कोरोना ने तो मयंक अग्रवाल की हुई वनडे टीम में वापसी - Mayank Agrawal returns to ODI squad after COVID scare
अहमदाबाद: अहमदाबाद में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के निर्धारित शुरुआत से चार दिन पहले, भारत के कई खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा है कि शिखर धवन, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। फ़ील्डिंग कोच टी दिलीप भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।

बीसीसीआई की रिलीज़ में ये भी कहा गया है कि मयंक अग्रवाल को वनडे दल में शामिल कर लिया गया है।वनडे में रिकॉर्ड की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 5 वनडे खेले हैं और 17 की औसत से 86 रन बनाए हैं। इसमें 32 रन उनका सर्वश्रेष्ठ है। इसका मतलब यह है कि अगर उन्हें इंडीज के खिलाफ अंतिम ग्यारह में मौका मिला तो वह अपना पहला अर्धशतक बनाने का प्रयास करेंगे।


अलग अलग फ्लोर पर हैं दोनों टीमें

दोनों टीमें एक ही होटल में रह रही हैं, लेकिन अलग-अलग फ़्लोर पर। समझा जाता है कि बीसीसीआई ने अगला क़दम तय करने से पहले गुरुवार सुबह एक और कोविड टेस्ट कराने का फै़सला किया है। जिन खिलाड़ियो का कोविड टेस्ट सकारात्मक आया है वे अपने कमरों में ही आइसोलेशन में रहेंगे। साथ ही कोविड से संबधित सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

वेस्टइंडीज़ की टीम मंगलवार को अहमदाबाद में पहुंची है, जबकि 31 जनवरी को भारतीय टीम के खिलाड़ियों का संयोजन शुरू हुआ था। बीसीसीआई द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार दोनों टीमों को तीन दिनों के क्वारेंटीन से गुज़रना होगा। इसके बाद ही वह मैदान पर अभ्यास करने के लिए जा पाएंगे।

गुजरात में 8 हजार कोरोना केस

वनडे सीरीज़ बायो-बबल के अंदर खेली जाएगी, भारत इस समय संभवत: तीसरी लहर की चपेट में है। मंगलवार को भारत में एक लाख 60 हज़ार से ज़्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए थे, गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 8 हज़ार से ज़्यादा थी। वनडे सीरीज़ गुजरात के अहमदाबाद में ही आयोजित होगी।

इस सीरीज़ में पहली बार रोहित शर्मा भारत के फ़ुल टाइम कप्तान के तौर पर खेलेंगे। साथ ही साथ बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और ऑफ़ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की भी टीम इंडिया में वापसी हो रही है। जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और बैटिंग ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को भी भारतीय दल में शामिल किया है। साथ ही तमिलनाडु के शाहरुख़ ख़ान और आर साईकिशोर टीम में रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किए गए हैं।
दूसरी तरफ़ इस सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ की टीम में तेज़ गेंदबाज़ केमार रोच की वापसी हो रही है, जो 2019 के बाद से किसी भी वनडे मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं।

नवीनीकरण के बाद पहली बार होंगे वनडे मैच

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल नवीनीकरण होने के बाद पहली बार विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेद्र मोदी स्टेडियम वनडे मैचों की मेजबानी करेगा। पिछले साल इस मैदान पर टेस्ट मैच खेले जा चुके थे।

इसके अलावा इस स्टेडियम ने भारत और इंग्लैंड की 5 टी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी भी की। अब इस स्टेडियम पर 3 वनडे मैचों में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भिड़ेंगे।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़(COVID +ve) , शिखर धवन (COVID+ ve), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर(COVID +ve), दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान

वेस्टइंडीज़ : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फ़ैबियन ऐलेन, एन्क्रुमाह बॉनर, ब्रेंडन किंग, डैरन ब्रावो, शमार ब्रूक्स, जेसन होल्डर,शाई होप, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफ़र्ड, ओडीन स्मिथ, हेडेन वॉल्श जूनियर
ये भी पढ़ें
4 साल पहले आज ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने जीता था चौथा Under 19 वनडे विश्वकप