बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. martin guptill scores century off 35 balls in t20 blast
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जुलाई 2018 (11:38 IST)

T20 ब्लास्ट में गप्टिल का धमाका, 35 गेंदों में लगाया शतक

T20 ब्लास्ट में गप्टिल का धमाका, 35 गेंदों में लगाया शतक - martin guptill scores century off 35 balls in t20 blast
न्यूजीलैंड के तुफानी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस समय इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।  उन्होंने शुक्रवार रात वॉरसेस्टशायर की ओर से खेलते हुए 38 गेंदों में तूफानी शतक लगा दिया। शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। उनकी टीम वॉरसेस्टशायर ने नॉर्थपंटशायर के द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य को 13.1 ओवरों में हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से जीत लिया।
 
 
नॉर्थपंटशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाए। उसके लिए रिचर्ड लेवी ने सबसे अधिक 39 रनों की पारी खेली, जबकि स्टीवन क्रुक ने 33 रन बनाए। वॉरसेस्टशायर के लिए पैट्रिक ब्राउन ने 3, बर्नार्ड और मोइन अली ने दो-दो विकेट लिए।
 
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरसेस्टशायर टीम की शुरुआत धीमी रही। 3 ओवर में गप्टिल ने 8 गेंदों में 6 रन बनाए थे, लेकिन चौथे ओवर में रिचर्ड को 4 चौके और 1 छक्का लगाकर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी। उन्होंने 20 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि 35 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी। वह 11वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। उनके बाद वारसेस्टरशर का कोई विकेट नहीं गिरा। जो क्लार्क 61 और ट्रैविस हेड 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।
 
गप्टिल के नाम यह टी-20 की चौथी सबसे तेज सेंचुरी दर्ज हो गई है। ओवरऑल टी-20 (इंटरनैशनल और लीग क्रिकेट) में सबसे तेज सेंचुरी का रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज शतक 30 गेंदों में लगा दिया था।
 
गेल कें बाद रिषभ पंत (32 गेंद), एंड्रयु सायमंड्स (34 गेंद) का नाम आता है। चौथे नंबर पर एलपी वैन डर वेस्टथुयिजन, डेविड मिलर, रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल संयुक्त रूप से हैं। इन सभी ने 35 गेंदों में ही टी20 में शतक लगाया हैं।
 
गप्टिल ने एक बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 30 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए थे और उनके सबसे तेज शतक का सपना पूरा नहीं हो सका था, लेकिन अब उन्होंने टी20 क्रिकेट में जाकर इस रिकॉर्ड को मुकम्मल कर लिया है।
ये भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट में पांड्या का एक साल का सफर रहा यादगार