वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ पृथ्वी शॉ का नाबाद शतक
बेकेनहैम। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 106) के शानदार शतक और उनकी मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत 'ए' ने वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ पहले गैरआधिकारिक टेस्ट में दूसरी पारी में अपनी स्थिति सुधार ली।
भारत ने पहली पारी में 133 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज 'ए' ने 383 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं लेकिन वह अभी पहली पारी में 78 रन से पीछे है।
18 साल के पृथ्वी ने प्रथम श्रेणी का अपना छठा शतक बनाया और मयंक अग्रवाल के साथ भारत को संकट से उबार लिया। पृथ्वी ने 82 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की आक्रामक पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया। मयंक 75 गेंदों में नाबाद 60 रनों में 12 चौके लगा चुके हैं।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 148 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 383 रनों पर समाप्त हुई। सुनील अम्बरीश ने 165 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से 128 रन बनाए। भारत 'ए' की ओर से अंकित राजपूत ने 76 रनों पर 4 विकेट, नवदीप सैनी ने 78 रनों पर 2 विकेट और शाहबाज नदीम ने 87 रन पर 2 विकेट लिए। (वार्ता)