मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. one year journey in test cricket is memorable for pandya
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 28 जुलाई 2018 (16:06 IST)

टेस्ट क्रिकेट में पांड्या का एक साल का सफर रहा यादगार

टेस्ट क्रिकेट में पांड्या का एक साल का सफर रहा यादगार - one year journey in test cricket is memorable for pandya
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में अपने एक वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस सफर को उन्होंने अब तक यादगार बताया है।
 
 
पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट पदार्पण की तस्वीर साझा करते हुये लिखा कि इस दिन मैंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब तक का यह अनुभव यादगार रहा है। पांड्या पिछले एक वर्ष में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सभी प्रारूपों में महत्वपूर्ण बन चुके हैं और फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं जो एक अगस्त से एजबस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज़ के पहले मैच में उतरेगी।
 
बड़ौदा के ऑलराउंडर पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ गत वर्ष अपना टेस्ट पदार्पण किया था और राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पांड्या ने टेस्ट मैच में अब तक 36.38 के औसत से 368 रन बनाए हैं जिसमें 108 रन की शतकीय पारी भी शामिल है। उन्होंने साथ ही इतने मैचों में सात टेस्ट विकेट भी लिए हैं।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली के पसंदीदा माने जाने वाले पांड्या को इंग्लैंड सीरीज़ में भी अहम माना जा रहा है जिन्होंने एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आईएएएफ ने रूस पर बरकरार रखा बैन