रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lokesh Rahul is second in ICC T20 rankings and Kohli 9th position
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (08:17 IST)

लोकेश राहुल आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे और कोहली 9वें स्थान पर कायम

लोकेश राहुल आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे और कोहली 9वें स्थान पर कायम - Lokesh Rahul is second in ICC T20 rankings and Kohli 9th position
दुबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा जबकि कप्तान विराट कोहली 9वे स्थान पर कायम हैं। 
 
पाकिस्तान के बाबर आजम 879 अंक से शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाए हुए हैं जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 2 अर्द्धशतक से 224 रन बनाने वाले राहुल के 823 अंक हैं। 
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (820) अपने देश की ओर से शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज बने हुए हैं, हालांकि उन्होंने राहुल के साथ अंकों का अंतर कम किया है। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (785) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (721) शीर्ष 5 में शामिल हैं। 
कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह भारतीय कप्तान 673 अंक से 9वे स्थान पर बरकरार है जबकि पिंडली की चोट से उबर रहे भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा 662 अंक से बल्लेबाजी सूची में 11वें स्थान पर बने हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करना जारी है जिससे वह 18वें स्थान पर पहुंच गए जबकि हम वतन स्टीव स्मिथ 25 पायदान के सुधार के साथ 53वें नंबर पर हैं। 
 
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गए जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष पर बरकरार हैं।
ये भी पढ़ें
योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन में रैंकिंग अंक हासिल करने उतरेंगे भारतीय स्टार शटलर