रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bengal join DRS in Ranji Trophy semi-finals Cricket Match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (20:24 IST)

बंगाल ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में DRS शामिल करने के फैसले का स्वागत किया

बंगाल ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में DRS शामिल करने के फैसले का स्वागत किया - Bengal join DRS in Ranji Trophy semi-finals Cricket Match
कोलकाता। बंगाल के कोच अरूण लाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने गुरुवार को पहली बार रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में डीआरएस इस्तेमाल करने के बीसीसीआई के कदम का स्वागत किया। 
 
अंपायरों की फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का इस्तेमाल पहली बार भारत के घरेलू सर्किट में शनिवार से शुरू होने वाले 2 रणजी सेमीफाइनल में किया जाएगा लेकिन इसमें सीमित विकल्प होंगे क्योंकि इसमें कोई हॉकआई, स्निकोमीटर या अल्ट्राएज नहीं होगा। 
 
पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों बंगाल, कर्नाटक, सौराष्ट्र और गुजरात को इसका फायदा होगा जिन्हें प्रत्येक पारी में 4 रिव्यू मिलेंगे। 
 
लाल ने कर्नाटक के खिलाफ अपने अंतिम 4 मुकाबले से पहले कहा, ‘मुझे डीआरएस का इतना अनुभव नहीं है। यह सीमित विकल्प वाला होगा, लेकिन उम्मीद करते हैं कि इससे कुछ बड़ी गलतियां कम की जा सकेंगी।’ 
 
बंगाल के कप्तान ईश्वरन ने कहा, ‘यह नई चीज है, लेकिन खिलाड़ी टीवी पर इसे काफी देख चुके हैं इसलिए हम थोड़ा बहुत जानते हैं कि यह कैसे काम करता है।’
ये भी पढ़ें
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच दुबई के क्वार्टरफाइनल में