शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kuldeep Yadav, 50 wickets, Asia Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (22:59 IST)

सबसे तेज 50 विकेटों में दूसरे नंबर पर पहुंचे कुलदीप यादव

सबसे तेज 50 विकेटों में दूसरे नंबर पर पहुंचे कुलदीप यादव - Kuldeep Yadav, 50 wickets, Asia Cup
दुबई। युवा 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में भारत में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप ने हांगकांग के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में कल 42 रन देकर दो विकेट लिए। भारत ने यह मैच 26 रन से जीता।
 
          
23 वर्षीय कुलदीप ने इसके साथ ही वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए और भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने 23 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था जबकि कुलदीप ने 24वें मैच में यह कारनामा किया। 
          
ओवरआल दुनियाभर के स्पिनरों की बात की जाए तो कुलदीप दूसरे नंबर पर रहे। श्रीलंका के अबूझ स्पिनर अजंता मेंडिस ने 19 मैचों में 50 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें
एशिया कप : भारत-पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स