शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia cup : live India Pakistan match, live secore
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (23:57 IST)

एशिया कप : भारत-पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स

एशिया कप : भारत-पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स - Asia cup : live India Pakistan match, live secore
दुबई। भारत ने एशिया कप क्रिकेट में अपने परंपरागत प्रतिद्ंद्वी पाकिस्तान को आज 8 विकेट से रौंद डाला। 15 महीनों के बाद दोनों देशों की टक्कर हुई थी, जिसमें रोहित शर्मा की सेना ने बाजी मारी। टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में सिर्फ 162 रन बनाए। केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट आपस में बांटे। जवाब में भारत ने 28 ओवर में 2 विकेट खोकर 164 रन बना डाले। रोहित शर्मा ने 52 और शिखर धवन ने 46 रनों का योगदान दिया। मैच के हाईलाइट्‍स...


भारत ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की
29 ओवर में भारत ने 164 रन बनाकर लक्ष्य अर्जित किया
दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू 31-31 रन बनाकर नाबाद रहे
 
25 ओवर में भारत का स्कोर 137/2 
25 ओवर में भारत को जीत के लिए 25 रन की जरूरत 
दिनेश कार्तिक 18 और अंबाती रायुडू 17 रन पर नाबाद
 
भारत को जीत के लिए 28 ओवर में 33 रनों की दरकार
22 ओवरों में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 130 रन 
दिनेश कार्तिक 14 और अंबाती रायुडू 14 रन पर नाबाद
 
टीम इंडिया का दूसरा विकेट भी गिरा
शिखर धवन 46 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर आउट 
भारत का स्कोर 16.3 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन

15 ओवर में भारत का स्कोर 98/1 
शिखर धवन 41, अम्बाती रायडू 2 रन
 
भारत का पहला विकेट गिरा
रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट 
13.1 ओवर में भारत का स्कोर 86/1 
शिखर धवन 31 रन

13 ओवर में भारत का स्कोर 86/0 
रोहित शर्मा 52, शिखर धवन 31 रन

10 ओवर में भारत का स्कोर 58/0 
रोहित शर्मा 38, शिखर धवन 18 रन 

8 ओवर में भारत का स्कोर 46/0 
रोहित शर्मा 32, शिखर धवन 14 रन 
 
6 ओवर में भारत का स्कोर 17/0 
शिखर धवन 11 और रोहित शर्मा 6 र
 
भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0
शिखर धवन 2, रोहित शर्मा 5 रन 
 
पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवर में 162 रनों पर धराशायी
पाकिस्तान ने अंतिम विकेट उम्मान (0) का गंवाया
बुमराह ने उम्मान के डंडे बिखेरे
केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहे 
 
42 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 160/8 
मोहम्मद आमिर 16 और हसन अली 1 पर नाबाद 

43 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 162/9 
मोहम्मद आमिर 18 और उस्मान खान 0 
 
पाकिस्तान का नौंवा विकेट पैवेलियन लौटा
हसन अली केवल 1 रन बनाकर आउट हुए
भुवनेश्वर कुमार ने हसन अली को पैवेलियन भेजा
42.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 160/9
 
पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा...
बुमराह ने भारत को दिलाई आठवीं कामयाबी
फहीम (21) को बुमराह की गेंद पर शिखर धवन ने लपका
छक्का लगाने के प्रयास में फहीम सीमा रेखा पर लपके गए 
41.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 158/8 
मोहम्मद आमिर 16 पर नाबाद 
 
41 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 158/7 
फहीम अहमद 21, मोहम्मद आमिर 15 पर नाबाद 

37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 141/7 
आमिर 10 और फहीम अशरफ 14 रन पर नाबाद 
 
35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 134/7 
आमिर 6 और फहीम अशरफ 12 रन पर नाबाद 
 
पाकिस्तान का सातवां विकेट आउट...
शादाब खान 8 रन पर पैवेलियन लौटे
केदार जाधव की गेंद पर धोनी ने स्टंम्प आउट किया 
33 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 121/7 
पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा... 
केदार जाधव ने आसिफ अली (9) को आउट किया
जाधव की गेंद पर आसिफ का कैच धोनी ने लपका 
28.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 110/6  
 
पाकिस्तान का पांचवां विकेट आउट...
शोएब मलिक 43 रनों पर रन आउट
अंबाती रायुडू का सटीक थ्रो सीधा स्टंप पर लगा
तीसरे अंपायर ने मलिक को पैवेलियन का रास्ता दिखाया 
27 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 100/5 
 
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा...
सरफराज बेहद सस्ते में 6 रन पर लौटे
केदार जाधव ने सरफराज का शिकार किया
केदार की गेंद पर सीमा रेखा पर मनीष पांडे (अति.) ने लपका कैच
हार्दिक पंड्‍या को घायल होने के कारण मनीष पांडे मैदान में हैं
24.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 96/4
शोएब मलिक 40 और आसिफ अली 0 पर नाबाद 
आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान मुश्किल में 
सेट बल्लेबाज के आउट होन पर क्या होता है, ये दिखाई दे रहा है
23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 87/3 
शोएब मलिक 35 और सरफराज 2 रन पर नाबाद 
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा... 
बाबर आजम 47 रनों पर बोल्ड
कुलदीप यादव की गुगली पर आजम आउट
आजम ने 62 गेंदों का सामना किया, 6 चौके लगाए 
21.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 85/3 

17 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 67/2 
बाबर आजम 35, शोएब मलिक 30 पर नाबाद

15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 57/2
बाबर आजम 30, शोएब मलिक 25 पर नाबाद
बाबर आजम और शोएब मलिक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी।
 
13 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 49/2
बाबर आजम 24, शोएब मलिक 23 पर नाबाद
रोहित शर्मा ने फिर से गेंदबाजी में बदलाव किया
एक छोर पर हार्दिक पंड्‍या हैं तो दूसरे छोर पर कुलदीप यादव 
11 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 32/2 
बाबर आजम 18, शोएब मलिक 12 पर नाबाद
 
9 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 23/2 
बाबर आजम 12, शोएब मलिक 9 पर नाबाद
भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पाक बल्लेबाज बेबस
विकेट रनों से भरपूर दिखाई दे रहा है
पहले चेंज के रूप में हार्दिक पंड्‍या गेंदबाजी आक्रमण पर
 
7 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 20/2 
बाबर आजम 10, शोएब मलिक 8 पर नाबाद
भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके हैं

5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 4/2 
बाबर आजम 1 (10 गेंद), शोएब मलिक 1 (4) 
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा...
भुवनेश्वर ने दिलाई दूसरी सफलता
फखर जमान खाता खोलने के पहले आउट
भुवनेश्वर की गेंद पर जमान को चहल ने लपका
4.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 3/2
 
3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 3/1
 
पाकिस्तान का को पहला झटका
इमामुल हक 2 रन पर आउट..
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर धोनी ने लपका
2.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2/1
 
2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 रन
इमामुल हक 2 और फखर जमान 0
 
टीम इंडिया ने इस मैच में दो बड़े बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की मैच में वापसी हुई है जबकि खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर को इस मैच में नहीं खिलाया गया है।
 
पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक एक-एक मैच खेले हैं और इसमें उन्हें जीत हासिल हुई है। भारत के मंगलवार को हांगकांग को 26 रनों से हराया था।