एशिया कप : शिखर धवन ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
दुबई। भारत की एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में हांगकांग पर संघर्षपूर्ण जीत में शानदार शतक बनाने वाले बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है।
अपनी 127 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने शिखर ने जीत का श्रेय पूरी तरह गेंदबाजों को देते कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि हांग कांग के ओपनर 174 रन की साझेदारी कर डालेंगे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन हमें गेंदबाजी में निरंतरता दिखाने की जरूरत थी। मैं अपने गेंदबाजों की तारीफ करूंगा कि उन्होंने शानदार वापसी की और टीम को 26 रन से जीत दिलाई।
शिखर ने कहा कि विकेट पर ज्यादा स्विंग और सीम नहीं था। ऐसा नहीं है कि हम हांग कांग के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे और हमने उनके वीडियो देखे थे। हमारे कुछ गेंदबाज काफी समय बाद खेल रहे थे। भुवी (भुवनेश्वर कुमार) चोट के बाद वापसी कर रहे थे। शार्दुल (ठाकुर) इंग्लैंड में थे लेकिन उन्होंने दो महीनों में कोई मैच नहीं खेला था। इसलिए गेंदबाजों को अपनी लय में आने में कुछ समय लगता है। साथ ही खलील अहमद की तारीफ करनी होगी जिन्होंने अपने पदार्पण मैच में अच्छी गेंदबाजी की।
धवन ने कहा कि यह सही है कि हमें शुरुआत में विकेट नहीं मिले लेकिन बाद में हमने वापसी की और जिस तरह तेज और स्पिन गेंदबाजों ने विकेट लिए, वह टीम के लिए अच्छा संकेत है। (भाषा)