शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Khalil Ahmed injured wrist injury India A New Zealand A India vs New Zealand
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जनवरी 2020 (17:51 IST)

न्यूजीलैंड दौरे पर खलील अहमद की कलाई में आई चोट, अब नहीं खेल सकेंगे आगे के मैच

Khalil Ahmed
क्राइस्टचर्च। भारत ए के बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) कलाई की चोट के कारण शनिवार को भारत ए और न्यूजीलैंड ए के मौजूदा दौरे से बाहर हो गए। 
 
BCCI ने अपने बयान में कहा, ‘खलील अहमद 22 जनवरी को लिंकन में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के एक दिवसीय मैच के दौरान अपनी कलाई में फ्रेक्चर करा बैठे।’ 
 
इसके अनुसार, ‘उसके हाथ में प्लास्टर बंधा है जिससे बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत ए के बचे हुए दौरे पर नहीं खेल पाएंगा। एनसीए उसका रिहैबिलिटेशन देखेगा।’ 
 
BCCI ने हालांकि इस तेज गेंदबाज की जगह किसी अन्य के नाम की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें
IndiavsPakistan : भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर पीसीबी ने इस तरह दी धमकी...