गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India Shikhar Dhawan Scan Injured Australia Bengaluru ODI
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (18:55 IST)

शिखर धवन का होगा स्कैन, जांच के बाद मैच खेलने पर फैसला

शिखर धवन का होगा स्कैन, जांच के बाद मैच खेलने पर फैसला - Team India Shikhar Dhawan Scan Injured Australia Bengaluru ODI
बेंगलुरु। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद रविवार को एक्स रे के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मैच में उनकी भागीदारी के बारे में फैसला उनकी चोट के आकलन के बाद किया जाएगा। 
 
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5वें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और उन्होंने आरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाई जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। 
 
बीसीसीआई ने कहा, ‘शिखर धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया है। मैच में उनकी भागीदारी पर फैसला वापस आने के बाद लिया जाएगा।’ उनके बाहर जाने के बाद युजवेन्द्र चहल मैदान पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। 
 
34 साल का यह खिलाड़ी दूसरे एकदिवसीय में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान से बाहर था।
 
ये भी पढ़ें
Rohit Sharma वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने, सौरव गांगुली को पछाड़ा