• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Keshav Maharaj wins a cliffhanger for South Africa against Bangladesh
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2024 (17:49 IST)

अंतिम ओवर में केशव महाराज ने कराया बांग्लादेश की प्रजा को चुप, जीता द.अफ्रीका

क्लासेन और गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश पर चार रन की जीत दिलाई

अंतिम ओवर में केशव महाराज ने कराया बांग्लादेश की प्रजा को चुप, जीता द.अफ्रीका - Keshav Maharaj wins a cliffhanger for South Africa against Bangladesh
SAvsBANGहेनरिक क्लासेन की जुझारू पारी के बाद बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप डी के कम स्कोर वाले मैच में सोमवार को यहां बांग्लादेश को चार रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सुपर आठ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

दक्षिण अफ्रीका के 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश तौहीद हृदय (37 रन, 34 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और महमूदुल्लाह (20 रन, 27 गेंद, दो चौके) के बीच पांचवें विकेट की 44 रन की साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 109 रन ही बना सका।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से महाराज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि एनरिच नोर्किया ने 17 और कागिसो रबादा ने 19 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। मार्को यानसेन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

दक्षिण अफ्रीका इससे पहले क्लासेन (46 रन, 44 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) की जुझारू पारी के अलावा डेविड मिलर (29 रन, 38 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 79 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 113 रन बनाने में सफल रहा। ये दोनों उस समय क्रीज पर साथ आए जब टीम 23 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 18 रन देकर तीन जबकि तास्किन अहमद ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही तंजीद हसन (09) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने कागिसो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमाया।

कप्तान नजमुल हसन शंटो और लिटन दास ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन तक पहुंचाया। शंटो ने इस बीच ओटनील बार्टमैन पर पारी का पहला छक्का भी जड़ा जबकि लिटन ने मार्को यानसेन पर चौके से खाता खोला।

लिटन हालांकि नौ रन बनाने के बाद केशव महाराज की पहली ही गेंद पर मिलर को कैच दे बैठे।नोर्किया ने लगातार ओवरों में शाकिब अल हसन (03) और शंटो (14) को आउट करके 10वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 50 रन किया।

तौहीद और महमूदुल्लाह ने इसके बाद पारी को संवारा। तौहीद ने महाराज पर छक्का जड़ा जबकि महमूदुल्लाह ने बार्टमैन की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।तौहीद ने महाराज पर छक्का और यानसेन पर चौके के साथ बांग्लादेश का पलड़ा भारी किया।बांग्लादेश को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी।

तौहीद को 31 रन के स्कोर पर मैदानी अंपायर ने बार्टमैन की गेंद पर पगबाधा आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया। तौहीद ने बार्टमैन पर चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में रबादा ने उन्हें पगबाधा कर दिया।बांग्लादेश को अंतिम दो ओवर में 18 रन की दरकार थी।बार्टमैन के 19वें ओवर में सिर्फ सात रन बने।

महाराज को अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 11 रन बनाने से रोकना था। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने जाकिर अली (08) और महमूदुल्लाह को लॉन्ग ऑन पर कप्तान के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को जीत से रोक दिया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसे तंजीम और तास्किन ने गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।क्विंटन डिकॉक (18) ने तंजीम के पहले ओवर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में रीजा हैंड्रिक्स (00) को पगबाधा कर दिया।

डिकॉक ने तास्किन पर भी छक्का जड़ा लेकिन तंजीम ने अंदर की ओर आती गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दियामार्कराम भी चार रन बनाने के बाद तास्किन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

तंजीम ने इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (00) को शॉर्ट कवर पर शाकिब अल हसन के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले में चार विकेट पर 25 रन बनाए।मिलर ने रिशाद हुसैन जबकि क्लासेन ने मुस्ताफिजुर पर चौका जड़ा। क्लासेन ने राशिद पर लगातार दो छक्कों के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

मिलर 13 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब महमूदुल्लाह की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास ने उनका कैच टपका दिया। इसका फायदा उठाते हुए मिलर ने मुस्ताफिजुर रहमान पर छक्का जड़ा।

क्लासेन ने 17वें ओवर में महमूदुल्लाह पर छक्के और फिर एक रन के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया।तास्किन ने अगले ओवर में क्लासेन को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।रिशाद ने मिलर को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका की अंतिम दो ओवर में तेजी से रन जुटाने की उम्मीदों को करारा झटका दिया।