सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. South Africa sets a paltry score against Bangladesh
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2024 (17:51 IST)

113 रनों पर बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को रोका, नहीं बना एक भी पचासा

113 रनों पर बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को रोका, नहीं बना एक भी पचासा - South Africa sets a paltry score against Bangladesh
SAvsBANG हाइनरिक क्लासन (46) और डेविड मिलर (29) रनों की पारियों के दम पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्वकप के 21वें मुकाबले में बंगलादेश को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (शून्य) का विकेट गवां दिया। रीजा को तनजीम हसन साकिब ने पगबाधा आउट किया। तीसरे ओवर में तनजीम हसन साकिब क्विंटन डिकॉक (18) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

चौथे ओवर में तस्किन अहमद कप्तान एडन मारक्रम (4) को बोल्ड कर आउट कर दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (शून्य) भी तनजीम का शिकार बने। चार विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका सहारे की हालत खराब हो गई। ऐसे समय में हाइनरिक क्लासन और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े। क्लासन ने 44 गेंदों में 46 रन बनाये। वहीं डेविड मिलर ने 29 रनों की पारी खेली। मार्को यानसन (5) और केशव महाराज (7) रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश के गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 113 रन का स्कोर बना सकी।बंगलादेश की ओर से तनजीम हसन साकिब ने तीन विकेट लिये। तस्किन अहमद को दो विकेट मिले। रिशाद हुसैन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।