गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Ten takeaways from Indias emphatic victory over Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2024 (01:52 IST)

नहीं लगा एक भी अर्धशतक, INDvsPAK के कम स्कोर वाले मैच की 10 बड़ी बातें

T20i World Cup
INDvsPAK अमेरिका के न्यूयोर्क में खेले गए भारत पाकिस्तान के इस कम स्कोर वाले मैच ने शारजाह की याद दिला दी जब 50 ओवरों में 222 रन बनाने मुश्किल पड़ जाते थे। आज के दौर में सोचना भी मुश्किल है कि कोई टीम 120 रनों का आंकड़ा यानि कि 6 रन प्रति ओवर भी नहीं बना पाई।

लेकिन ऐसा हुआ जान लेते हैं भारत पाकिस्तान मैच में घटित 10 बड़ी बातों को

- पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार विराट कोहली टी-20 विश्वकप में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए

- पाकिस्तान ने पहली बार टी-20 विश्वकप में भारत को ऑल आउट किया।

- ऋषभ पंत भारत की ओर से सर्वाधिक स्कोर रहे और पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान, दोनों ही विकेटकीपर हैं।

- पाकिस्तान की टीम ऑल आउट नहीं हुई फिर भी मैच हार गई।

- साल 2007 टी-20 विश्वकप फाइनल के बाद पहली बार पाकिस्तान बाद में बल्लेबाजी कर भारत से मैच हारा।

- अक्षर पटेल मैच के एकमात्र स्पिनर रहे जिसको मैच में विकेट मिला।

- इस मैच में तीन सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज (रनों के हिसाब से) खेल रहे थे लेकिन ना ही कोहली, ना ही रोहित और ना ही बाबर चले।

- पाकिस्तान अपने पहले 2 मैच हार चुका है। साल 2022 के टी-20 विश्वकप में भी ऐसा हुआ था।

- गैरी कस्ट्रन जो भारत को विश्वकप जिता चुके हैं यह पाक के खिलाफ उनकी बतौर कोच लगातार दूसरी हार थी।

- भारत ने 13 चौके तो पाकिस्तान ने सिर्फ 8 चौके लगाए और यह ही हार जीत का अंतर रहा।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK : गर्व है इस बात पर कि Jasprit Bumrah भारत के लिए खेलते हैं, भारत की जीत पर भावुक हुए फैन्स