शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kedar Jadhav One-Day Series Washington sunder
Written By
Last Modified: धर्मशाला , शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (20:18 IST)

वन-डे सीरीज के लिए चोटिल जाधव की जगह सुंदर टीम में

वन-डे सीरीज के लिए चोटिल जाधव की जगह सुंदर टीम में - Kedar Jadhav One-Day Series Washington sunder
धर्मशाला। तमिलनाडु के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए चोटिल केदार जाधव के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया। जाधव हैमस्ट्रिंग मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
 
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘जाधव को 9 दिसंबर को शुक्रवार को ट्रेनिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और उनका स्कैन कराया जाएगा। बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम उनकी चोट का आकलन जारी रखेगी। जाधव को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए ही चुना गया था। सुंदर ने इंडियन प्रीमियर लीग में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए मिले सीमित मौके का पूरा फायदा उठाया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी ने कांग्रेस पर उसके ‘नेता’ के ट्वीट को लेकर साधा निशाना