गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni football match
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (11:07 IST)

फुटबॉल मैच में धोनी के सामने छूटे रणबीर के पसीने

Mahendra Singh Dhoni
नई दिल्ली। विराट सेना न सिर्फ क्रिकेट के मैदान में बल्कि फुटबॉल ग्राउंड में भी धमाका कर रही है। विराट की कप्तानी में ऑल हार्ट्स ने रणबीर कपूर की कप्तानी वाली ऑल स्टार्स टीम को सेलिब्रिटी क्लासिको के मुकाबले में 7-3 से करारी शिकस्त दी। 
 
ऑल हार्ट्स की टीम से सबसे ज्यादा 2 गोल महेंद्र सिंह धोनी और अनिरुद्ध श्रीकांत ने किए, वहीं कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने भी 1-1 गोल दागा। 
 
ऑल हार्ट्स एफसी की ओर से खेलते हुए माही ने ऑल स्टार्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल दागे। उन्होंने अपना पहला गोल 5वें मिनट में और दूसरा 39वें मिनट दागा। दूसरा गोल माही ने अपनी जबर्दस्त फ्री किक से किया और जिसने भी यह देखा वह हैरान रह गया। बता दें कि धोनी क्रिकेट से पहले फुटबॉल टीम में गोलकीपर हुआ करते थे। 
 
गौरतलब है कि यह मैच मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया था। जहां ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब के कप्तान अभिनेता रणबीर कपूर थे जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक गोल दागा। इस मैच का मकसद फाउंडेशन चैरिटी के लिए धन जुटाना था। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
मो. आमिर को खेलना सबसे मुश्किल : विराट