बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa tour Team India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (15:44 IST)

द. अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन आज शाम को

द. अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन आज शाम को - South Africa tour Team India
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीमों का चयन सोमवार शाम को  किया जाएगा।
 
श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट के दौरान आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का  चयन किया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन उसी बैठक के  दौरान होना था लेकिन बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी के नागपुर न पहुंच पाने के  कारण टेस्ट टीम का चयन नहीं हो पाया था।
 
टेस्ट टीम के चयन के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के लिए  भी भारतीय टीम का चयन होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली को  वनडे सीरीज के बाद ट्वंटी-20 सीरीज के लिए भी उन्हें विश्राम दिया जाता है या नहीं?  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मैथ्यूज और चांडीमल के शतक से श्रीलंका संभला