• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. karthik and shami will now play in the captaincy of shahid afridi
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मई 2018 (12:14 IST)

शमी और कार्तिक इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए लगा देंगे पूरा जोर

शमी और कार्तिक इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए लगा देंगे पूरा जोर - karthik and shami will now play in the captaincy of shahid afridi
इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर 31 मई को आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज टीम के बीच टी20 मैच खेला जाना है। आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को सौपी गई है। पहले आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के हाथ में थी, लेकिन उनकी उंगली में फ्रैक्चर होने के बाद यह जिम्मा अफरीदी के पास आ गया।

 
मॉर्गन की जगह सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा सैम कर्रन और तेज गेंदबाज टिमाल मिल्स को भी वर्ल्ड इलेवन में जगह दी गई है। इससे पहले बुखार के चलते हार्दिक पांड्या ने भी आईसीसी वर्ल्ड इलेवन से अपना नाम वापस ले लिया था।
 
आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की टीम में भारत के दो क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और दूसरे मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। शमी को पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है। भारत के यह दो खिलाड़ी अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की कप्तानी में खेलतें नजर आएंगें।
ये भी पढ़ें
फुटबॉल अभ्यास मैच में मैसी की हैट्रिक से अर्जेंटीना की तरफरफा जीत