गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Riddhimaan Saha
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (14:13 IST)

अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट में नहीं खेल सकेगा यह खिलाड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट में नहीं खेल सकेगा यह खिलाड़ी - Riddhimaan Saha
नई दिल्ली। भारत के टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का अंगूठे में चोट लगने के कारण 14 जून से बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। साहा के दाएं हाथ के अंगूठे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल क्वालीफायर 2 में खेलते हुए चोट लग गई थी।
 
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि चोट प्रबंधन में भविष्य की योजना को निश्चित करने के लिए एक विशेषज्ञ साहा की चोट को देखेगा और बीसीसीआई चिकित्सीय टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी।
 
साहा अगर पूरी तरफ फिट नहीं होते हैं तो पार्थिव पटेल या दिनेश कार्तिक अफगानिस्तान के शुरुआती टेस्ट में उनकी जगह ले सकते हैं। (भाषा)