शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Eoin Morgan Shahid Afridi Fracture, West Indies
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 30 मई 2018 (00:11 IST)

मोर्गन चोटिल, अफरीदी करेंगे विश्व एकादश की अगुवाई

मोर्गन चोटिल, अफरीदी करेंगे विश्व एकादश की अगुवाई - Eoin Morgan Shahid Afridi Fracture, West Indies
दुबई। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन उंगली में फ्रैक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से हट गए और उनकी जगह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को टीम की कमान सौंपी गई है।

आईसीसी के बयान के अनुसार मोर्गन के स्थान पर इंग्लैंड के उनके साथी सैम बिलिंग्स को विश्व एकादश में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रेन और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को भी विश्व एकादश टीम में जगह दी गई है।

कुर्रेन इस मैच से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर सकते हैं। मोर्गन मिडिलसेक्स की तरफ से समरसेट के खिलाफ टॉटन में 27 मई को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। उनके दाएं हाथ की उंगली चोट लगी है और एक्सरे से पता चला कि उसमें फ्रैक्चर है।

विश्व एकादश टीम में भारत के दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। शमी को हार्दिक पंड्या की जगह लिया गया है जो वायरल संक्रमण के कारण मैच से हट गए थे। यह मैच वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के निर्माण के लिए धन एकत्रित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। 
 
आईसीसी विश्व एकादश टीम इस प्रकार है : शाहिद अफरीदी (कप्तान, पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड) दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिचाने (नेपाल), मिशेल मैकलेनगन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), तिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रोन्ची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद, सैम कुर्रेन, टाइमल मिल्स (तीनों इंग्लैंड) और मोहम्मद शमी (भारत)।
ये भी पढ़ें
शमी और कार्तिक इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए लगा देंगे पूरा जोर