शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kane Williamson praised health workers battling the Corona virus in some way
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (13:18 IST)

केन विलियम्सन ने कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ कुछ तरह से की

केन विलियम्सन ने कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ कुछ तरह से की - Kane Williamson praised health workers battling the Corona virus in some way
वेलिंगटन। कोविड-19 महामारी से निपटने में लगे अपने देश के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने गुरुवार को कहा कि ये लोग सही मायने में समझते हैं कि दबाव क्या है? 

‘न्यूजीलैंड हेराल्ड ’ में लिखे पत्र में विलियम्सन ने डॉक्टरों, नर्सों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया जो दुनिया भर में 21000 से अधिक जिंदगियां ले चुकी इस महामारी से निपटने में लगे हैं।

उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से साफ हो गया है कि हम ऐसे स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं जो हमने कभी नहीं देखा है। हम आपके आभारी है। लोग बात करते हैं कि खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन असलियत यह है कि हम वह काम करते हैं जिससे हमें प्यार है और हमारी आजीविका चलती है। हम खेलते हैं।’

न्यूजीलैंड में अभी तक 262 लोग संक्रमित है लेकिन कोई जान नहीं गई है। विलियमसन ने कहा, ‘असली दबाव जिदंगियां बचाने के लिए काम करना है। असली दबाव यह है कि अपनी सेहत को जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।’

अपने गरिमामय व्यक्तित्व और खेलभावना के लिए दुनिया भर में प्रशंसक बनाने वाले विलियम्सन ने कहा, ‘ऐसा काम सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति ही कर सकते हैं जो अच्छाई को सबसे ऊपर रखते हैं। हम समझ सकते हैं कि जब पूरे देश का समर्थन आपके साथ हो तो कैसा महसूस होता है।

हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इससे निकल जाएगे और इसकी वजह आप ही हैं।’
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस अगर आग है तो हम इसे फैलाने वाली हवा : सचिन तेंदुलकर