• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. It will be difficult to enforce a ban on the use of saliva on the ball: Lee
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 मई 2020 (15:36 IST)

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लागू करना मुश्किल होगा: ली

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लागू करना मुश्किल होगा: ली - It will be difficult to enforce a ban on the use of saliva on the ball: Lee
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को लगता है कि कोविड-19 महामारी के कम होने के बाद गेंद पर लार के इस्तेमाल करने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ताजा दिशानिर्देशों को लागू करना मुश्किल होगा।

अनिल कुंबले की अगुआई वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति ने अपनी बैठक में महामारी के चलते गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की सिफारिश की। आईसीसी ने शुक्रवार को जारी अपने दिशानिर्देशों में कहा कि गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 
 
ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिेकेट कनेक्टिड’ पर कहा, ‘जब आपने आठ, नौ, 10 साल की उम्र से पूरी जिंदगी यही किया हो जिसमें आप अपनी ऊंगली को चाटकर लार गेंद पर लगाते हो, तो रातोंरात इसके बदलना भी बहुत मुश्किल होगा।’ ली हालांकि उम्मीद करते हैं कि इस संबंध में विश्व क्रिकेट संस्था थोड़ी ढिलाई बरतेगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि एक आध बार ऐसा होगा या आईसीसी को थोड़ी ढिलाई बरतनी होगी क्योंकि ऐसा करने पर चेतावनी हो सकती है। यह अच्छी शुरुआत है, लेकिन इसे लागू करना बहुत मुश्किल हेागा। मुझे ऐसा लगता है क्योंकि क्रिकेटरों ने पूरी जिंदगी ऐसा ही किया है।’ यहां तक कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस भी ली से सहमत थे, उन्होंने कहा कि यही बात क्षेत्ररक्षकों पर भी लागू होती है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
हॉकी खिलाड़ी घर जा सकते है लेकिन वापस आने के बाद पृथकवास में रहना होगा