गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Irish eves slapeed ten percent of the match fees due to slow over rate
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (16:00 IST)

भारत से शर्मनाक हार के बाद अब आयरिश लड़कियों की मैच फीस कटी

भारत से शर्मनाक हार के बाद अब आयरिश लड़कियों की मैच फीस कटी - Irish eves slapeed ten percent of the match fees due to slow over rate
आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम पर भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में धीमी ओवर गति के लिए बृहस्पतिवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।भारत ने इस मैच को 304 रन से जीतकर श्रृंखला क्लीन स्वीप की।

मेजबान टीम ने बुधवार को स्मृति मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) के शानदार शतकों की मदद से पांच विकेट पर 435 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह किसी भी भारतीय टीम (पुरुष या महिला) का वनडे में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई।

आयरलैंउ की टीम निर्धारित समय से दो ओवर पीछे रही जिससे मैच रेफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल की मैच रेफरी जी एस लक्ष्मी ने आयरलैंड पर जुर्माना लगाया।मैदानी अंपायर किम कॉटन और अक्षय टोट्रे, तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा और चौथी अंपायर वृंदा राठी यह जुर्माना तय किया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार टीम के निर्धारित समय के अंदर गेंदबाजी नहीं करने पर खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। ’’आईसीसी ने कहा, ‘‘आयरलैंड के कप्तान गैबी लुईस ने जुर्माना स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ’’(भाषा)