इरफ़ान पठान की गेंदबाज़ी से खिसिया गए थे जावेद मियांदाद
आज 27 अक्टूबर भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का जन्मदिन है। पठान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए आइए याद करते हैं उनकी जिंदगी का वह महत्वपूर्ण लम्हा जब उन्होंने न केवल कीर्तिमान बानया बल्कि पाकिस्तान पूर्व कप्तान बड़बोले जावेद मियांदाद को करारा जबाब भी दिया। 2006 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जब भारतीय टीम पाकिस्तानी दौरे पर जा रही थी तो भारत के स्विंग गेंदबाज इरफान पठान को लेकर काफी चर्चाएं थीं। भारत इरफान को अपने गेंदबाजी का मुख्य अस्त्र बता रहा था। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तत्कालीन कोच जावेद मियांदाद ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि इरफान में कोई खास बात नहीं। उसके जैसे गेंदबाज तो पाकिस्तान की गलियों में घूमते हैं। इरफान ने मियांदाद की इस टिप्पणी का जवाब कराची टेस्ट में दिया। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में सलमान बट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट करके हैट्रिक पूरी की।
इस हैट्रिक की विशेषता यह है कि आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी मैच के पहले ओवर में तीन विकेट नहीं गिरे। लेकिन इरफान ने मैच के पहले ओवर में ही हैट्रिक पूरी की। पहले इरफान ने बट को स्लिप में कैच करवाया, फिर यूनुस को पगबाधा आउट किया और हैट्रिक बॉल पर मोहम्मद यूसुफ जैसे बड़े बल्लेबाज के डंडे बिखेर दिए।
इरफान के इस प्रदर्शन के बाद जब मियांदाद ने उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने खिसियाते हुए इरफान की तारीफ की। जो भी हो, इरफान ने उस समय यह साबित कर दिया कि उनके जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की गलियों में तो क्या उस समय उसकी राष्ट्रीय टीम में भी नहीं था।