नहीं चला पठान बंधुओं का जादू...
वड़ोदरा। सलामी बल्लेबाज केदार देवधर (93) और विष्णु सोलंकी (61) के अर्द्धशतकों की बदौलत बड़ौदा की टीम यहां ग्रुप सी के रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन आंध्र के खिलाफ सात विकेट गंवाकर 247 रन बनाने में सफल रही।
स्टंप तक स्वप्निल के सिंह 30 और ए शेठ 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। कप्तान इरफान पठान शून्य पर पैवेलियन लौट गये जबकि उनके भाई ऑलराउंडर यूसुफ पठान एक रन बनाकर चलते बने।
आंध्र के लिए अयप्पा बंडारू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि इमांडी कार्तिक रमन को दो विकेट मिले। पी विजय कुमार और भार्गव भट्ट ने एक एक विकेट प्राप्त किया।
देवधर ने 192 गेंद का सामना करते हुए अपनी 93 रन की पारी के दौरान 11 चौके जमाये। वहीं सोलंकी ने अपने अर्धशतक के लिये 146 गेंद खेलीं जिसमें चार चौके और तीन छक्के जड़े थे। (भाषा)