शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Devendra Bundela, Century missed, Ranji Trophy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (22:27 IST)

मध्यप्रदेश के कप्तान देवेंद्र बुंदेला 1 रन से शतक चूके

मध्यप्रदेश के कप्तान देवेंद्र बुंदेला 1 रन से शतक चूके - Devendra Bundela, Century missed, Ranji Trophy
इंदौर। कप्तान देवेंद्र बुंदेला एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी और शुभम शर्मा की बड़ी शतकीय साझेदारी से मध्य प्रदेश ने बड़ौदा के खिलाफ बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'सी' मैच के पहले दिन आज यहां पांच विकेट पर 268 रन बनाए।
 
होलकर स्टेडियम में बड़ौदा कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 69 रन तक मध्यप्रदेश के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया था लेकिन बुंदेला (99) और शुभम (नाबाद 88) ने पांचवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।
 
बुंदेला ने दिन की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 229 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का मारा। शुभम ने अब तक 204 गेंद की अपनी पारी के नौ चौके जड़े हैं।
 
बड़ौदा की ओर से अतीत सेठ ने 51 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि इरफान पठान, बाबाशफी पठान और लुकमान मेरिवाला ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। 
ये भी पढ़ें
फीफा विश्वकप में अमेरिका से हारी भारतीय टीम, लेकिन दिल जीता