रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishant Sharma, Delhi, Captain, Ranji Trophy Group 'A'
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (20:39 IST)

कप्तान ईशांत शर्मा ने झटके तीन विकेट

कप्तान ईशांत शर्मा ने झटके तीन विकेट - Ishant Sharma, Delhi, Captain, Ranji Trophy Group 'A'
नई दिल्ली। पहली बार कप्तानी संभाल रहे तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने अच्छी शुरुआत करते हुए तीन विकेट झटककर दिल्ली को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' मैच के पहले दिन शुक्रवार को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।
        
असम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और फिरोजशाह कोटला मैदान में दिन की समाप्ति तक सात विकेट खोकर 224 रन बना लिए। ईशांत ने 16.2 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में मात्र 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, नीतीश राणा और पुलकीत नारंग ने एक-एक विकेट लिया। 
       
असम की ओर से कप्तान गोकुल शर्मा ने 172 गेंदों में छह चौकों की मदद से 51 रन, स्वरूपम पुरकायस्थ ने 121 गेंदों में आठ चौकों के सहारे नाबाद 57 और अबु नेचिम ने 27 रन बनाए। 
 
असम ने एक समय अपने पांच विकेट 115 रन पर खो दिए थे लेकिन पुरकायस्थ ने शानदार अर्धशतक बनाकर टीम को कुछ हद तक संकट से बाहर निकाल लिया। ईशांत ने दिन के 88वें ओवर की पहली गेंद पर नेचिम को बोल्ड किया। पहले दिन का खेल 88.2 ओवर के बाद समाप्त हो गया।
 
प्रशांत चोपड़ा ने एक दिन में ठोके नाबाद 271 : धर्मशाला में ओपनर प्रशांत चोपड़ा के 289 गेंदों में ठोके गए नाबाद 271 रन की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के पहले दिन शुक्रवार को दो विकेट पर 459 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
 
प्रशांत ने अपनी नाबाद दोहरी शतकीय पारी में 37 चौके और एक छक्का लगाया। प्रशांत का प्रथम श्रेणी करियर का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर और सातवां शतक है। कप्तान सुमित वर्मा ने 79 रन बनाए जबकि पारस डोगरा 99 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
 
छत्तीसगढ़ के पांच विकेट पर 189 : पोरवोरिम में रिषभ तिवारी के 45, अभिमन्यु चौहान के 37 और कप्तान मोहम्मद कैफ के नाबाद 49 रन की बदौलत छत्तीसगढ़ ने गोवा के खिलाफ ग्रुप डी मैच में पांच विकेट खोकर 189 रन बना लिए। 
 
सुदीप चटर्जी का नाबाद शतक : नई दिल्ली में सुदीप चटर्जी के नाबाद 114, अभिमन्यु ईश्वरन के 65 और कप्तान मनोज तिवारी के 69 रन की बदौलत बंगाल ने सेना के खिलाफ यहां पालम मैदान में ग्रुप डी मैच में तीन विकेट खोकर 341 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के कप्तान देवेंद्र बुंदेला 1 रन से शतक चूके