मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kobra in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (15:35 IST)

खौफनाक, दिल्ली हाट में मिला पांच फीट लंबा कोबरा

Kobra
नई दिल्ली। पीतमपुरा इलाके के दिल्ली हाट में स्थित दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के कार्यालय में पांच फीट लंबा कोबरा पाया गया।
 
वन्यजीवों पर काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने बताया कि यह जहरीला सांप डीटीटीडीसी शाखा के सहायक इंजीनियर कार्यालय के भीतर मिला था।
 
वाइल्डलाइफ एसओएस के एक अधिकारी ने बताया, 'सांप को पकड़ लिया गया है। उसे फिलहाल देखरेख में रखा गया है और स्वस्थ पाए जाने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।'
 
सहायक इंजीनियर दीपक कुमार सक्सेना ने कहा, 'अपने दफ्तर में इतना लंबा कोबरा देखकर वह हैरान हो गए थे।'
 
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने बताया, 'भारत में पाए जाने वाले चार सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति में से एक के, इस सांप को पकड़ने के लिए हमारी टीम ने खास सावधानी बरती ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न हो।'
 
उन्होंने कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वह किसी भी वन्यजीव या रेंगने वाले जीव को खुद से पकड़ने की कोशिश न करें क्योंकि वह बहुत घातक साबित हो सकते हैं, खासकर जब वह जीव जहरीला हो। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब कश्मीर घाटी में छाया है चोटी कटवा गैंग का खौफ