शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kobra sitting on mans head when he was sleeping
Written By जीतेन्द्र वर्मा
Last Updated :होशंगाबाद , रविवार, 9 जुलाई 2017 (11:41 IST)

खौफनाक! नींद खुली तो सिर पर बैठा था कोबरा...

खौफनाक! नींद खुली तो सिर पर बैठा था कोबरा... - Kobra sitting on mans head when he was sleeping
होशंगाबाद। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में घर में सो रहे एक व्यक्ति के उस समय रोंगटे खड़े हो गए, जब नींद खुलते ही उसे पता चला कि उसके सिर पर कोबरा बैठा है। किसी तरह कोबरा से बचकर उन्होंने मोहल्ले में लोगों को उठाया और 1 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को मारा जा सका।
 
रात को निर्मल होम्स निवासी ऋषि दुबे का परिवार करीब आधे घंटे तक कोबरा की गिरफ्त में रहा। कमरे में सोते उनके बच्चों के ऊपर एक कोबरा चढ़ गया। बच्चों के ऊपर घूमते-घूमते कोबरा ऋषि दुबे के चेहरे और सिर पर चढ़ गया जिससे उनकी नींद खुल गई। लेकिन सिर पर बैठे कोबरा को देखकर उनकी सांसें फूल गईं। किसी तरह कोबरा से बचकर उन्होंने मोहल्ले में लोगों को उठाया और 1 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को मारा जा सका।
 
पीड़ित ऋषि दुबे ने बताया कि रात करीब 3 बजे अचानक मुझे एहसास हुआ कि मेरे चेहरे और सिर पर कुछ चल रहा है। मैंने आंखें खोली तो देखा करीब 2 फीट का कोबरा मेरे ऊपर है। मैं कोबरा के शरीर से दूर होने के इंतजार में सांसें रोककर पड़ा रहा। कोबरा सिर और चेहरे से होते हुए मेरी चादर पर आया। मैंने तत्काल उसे चादर सहित दूर कर दिया।
 
घर से बाहर निकल गया पूरा परिवार : कोबरा से किसी तरह जान बचाकर ऋषि दुबे अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर से बाहर निकल गए। घर में घुसा कोबरा कमरे में घूमता हुआ किचन में चला गया।
 
पड़ोसियों को लगाई आवाज : घबराए दुबे परिवार ने कॉलोनी में अपने पड़ोसियों को आवाज लगाई। आसपास के लोग उनकी आवाज सुनकर मदद के लिए आए। इसके बाद कोबरा को मारा गया।
ये भी पढ़ें
मुश्किल में लालू यादव, सुशील मोदी ने दी यह सलाह...