गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA U-17 World Cup
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (15:38 IST)

नाइजर को हराकर लीग चरण में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा ब्राजील

नाइजर को हराकर लीग चरण में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा ब्राजील - FIFA U-17 World Cup
मडगांव। फीफा अंडर-17 विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने वाली 3 बार की चैंपियन ब्राजील टीम यहां ग्रुप डी के आखिरी मैच में नई टीम नाइजर के खिलाफ उतरेगी तो गोवा के फुटबॉल प्रेमियों को बेहतरीन खेल की सौगात देखने को मिलेगी।
 
ब्राजील शानदार फॉर्म में है और पिछले 2 मैचों में स्पेन और उत्तर कोरिया को हराकर ग्रुप डी में शीर्ष पर है। गोवा की तरह ब्राजील पर भी पुर्तगाल का शासन रहा है लिहाजा दोनों में सांस्कृतिक समानताएं हैं और टीम को यहां खुद को ढालने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वे इसका फायदा उठाकर एक और शानदार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। 
 
2 बार उपविजेता रही ब्राजील टीम चौथी बार खिताब जीतने के लक्ष्य से यहां आई है। लिंकन, पोलिन्हो और ब्रेनेर की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और विरोधी डिफेंस पर दबाव बनाए रखा। मार्कोस अंतोनियो और एलेन सूजा भी मिडफील्ड में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में नाइजर के लिए उन पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।
 
ब्राजील के मैनेजर ग्रेगोरियो ने कहा कि हमें खुशी है कि हम गोवा आए। यह जगह ब्राजील जैसी ही है और हमें यहां घर जैसा लग रहा है। यहां ब्राजील टीम के काफी प्रशंसक हैं, जो शुक्रवार को मैदान पर आएंगे, वहीं नाइजर ने उत्तर कोरिया को हराकर टूर्नामेंट में शानदार पदार्पण किया लेकिन पिछले मैच में स्पेन से हार गया। अब उसे अगले चरण में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए शुक्रवार को हर हालत में जीतना होगा।
 
कोच इस्माइल तिएमोको ने कहा कि यह काफी कठिन मैच होगा जिसे हमें हर हालत में हमें जीतना है। हम 3 बार की चैंपियन टीम को हराने का माद्दा रखते हैं और इस चुनौती के लिए तैयार हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्टोक्स के बिना इंग्लैंड एशेज नहीं जीत सकता : स्टीव वॉ