• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kuldeep Yadav, Cricket Hattrick, Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (00:31 IST)

क्रिकेट दिग्‍गजों ने की कुलदीप की हैट्रिक की तारीफ

क्रिकेट दिग्‍गजों ने की कुलदीप की हैट्रिक की तारीफ - Kuldeep Yadav, Cricket Hattrick, Sachin Tendulkar
कोलकाता। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को मिली हैट्रिक की जमकर तारीफ की है। 
 
कुलदीप ने गुरुवार को मैथ्यू वेड, एश्टोन एगर और पैट कमिंस के विकेट लगातार तीन गेंदों पर लिए। वे चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। 
 
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने न सिर्फ अच्छी स्पिन गेंदबाजी की बल्कि मैच का पांसा भी पलट दिया। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी। 
 
गांगुली ने कहा कि यह खास स्पैल था। उसने शानदार गेंदबाजी की। अभी उसे लंबा सफर तय करना है और वे टीम के लिए अनमोल धरोहर हैं। कपिल ने 1991 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस पर ही हैट्रिक लगाई थी, वहीं हरभजन सिंह ने 2001 में कोलकाता टेस्टमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। 
 
हरभजन और कुलदीप की हैट्रिक में तुलना के सवाल पर उस समय कप्तान रहे गांगुली ने कहा कि मैं तुलना नहीं करना चाहता। हैट्रिक बनाना आसान नहीं होता। कुलदीप के आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि आपकी जर्सी का रंग केकेआर की बजाय बीसीसीआई का ब्लू भले ही हो लेकिन गेंदबाजी के तेवरों में कोई बदलाव नहीं। शाबाश। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जापान ओपन : श्रीकांत, प्रणय हारे, सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणाव, सिक्की