सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Assam Railways Ranji Trophy
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (15:33 IST)

असम 55 रन पर ढेर, रेलवे की बड़ी जीत

असम 55 रन पर ढेर, रेलवे की बड़ी जीत - Assam Railways Ranji Trophy
गुवाहाटी। तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर रेलवे ने शुक्रवार को यहां असम को केवल 55 रन पर ढेर करके रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' क्रिकेट मैच में पारी और 184 रन से जीत दर्ज की।
 
असम की हार गुरुवार को ही तय हो गई थी और शुक्रवार को उसने जब 7 विकेट पर 41 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाई तो बाकी बचे 3 विकेट भी जल्द गंवा दिए। उसकी तरफ से केवल विकेटकीपर बल्लेबाज कुणाल सैकिया (16) ही दोहरे अंक में पहुंचे।
 
अनुरीत सिंह ने बाकी बचे 3 में से 2 विकेट लिए और इस तरह से पारी में 28 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। दीपक बंसल और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए। असम ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे जिसके जवाब में रेलवे ने अपनी पारी 7 विकेट पर 483 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
 
रेलवे की यह 3 मैचों में दूसरी जीत है और उसके अब 13 अंक हो गए हैं। असम को दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसके अब 3 मैचों में केवल 1 अंक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी : पंजाब ने गोवा को पारी के अंतर से हराया