गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi, 2018 Football World Cup, Argentina
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (17:05 IST)

मैसी की हैट्रिक से अर्जेंटीना ने किया विश्व कप के लिए क्वालीफाई

मैसी की हैट्रिक से अर्जेंटीना ने किया विश्व कप के लिए क्वालीफाई - Lionel Messi, 2018 Football World Cup, Argentina
क्विटो। लियोनेल मैसी की शानदार हैट्रिक की बदौलत अर्जेंटीना ने यहां इक्वाडोर को 3-1 से हराकर 2018 फुटबॉल विश्व कप में अपनी जगह पक्की की। बार्सिलोना के सुपरस्टार मैसी की बदौलत अर्जेंटीना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्विटो में जीत दर्ज की।
 
रोमारियो इबारा ने 38वें सेकंड में ही इक्वाडोर को बढ़त दिला दी लेकिन इसके बाद मैसी ने शुरुआती 20 मिनट में 2 गोल दागकर अर्जेंटीना को आगे बढ़त दिलाई। मैसी ने दूसरे हॉफ में अपना तीसरा गोल करके अर्जेंटीना को 3-1 से आगे किया, जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
 
इससे पहले अर्जेंटीना पर अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने से चूकने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मैसी के दमदार खेल की बदौलत टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अमेरिका से अपनी दावेदारी पक्की की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तेंदुलकर ने मिताली राज को दिया 'गुरुमंत्र'