शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Injured Bhubaneswar out of ODI series against West Indies
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (00:09 IST)

Team india को झटका, चोटिल भुवनेश्वर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

Team India
चेन्नई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज को 21 से जीतने के बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 15 दिसम्बर से शुरू होने जा रही है लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर गए हैं। 
 
भुवनेश्वर कुमार बुधवार को समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे। यह चोट इतनी गहरी है कि उन्हें वनडे सीरीज से पहले ही बाहर होना पड़ा। उनकी चोट के बारे में हालांकि पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन समझा जा रहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है।
 
भुवनेश्वर चोट से वापसी करने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। उन्होंने पहले 2 मैचों में बिना कोई विकेट लिए 36-36 रन लुटाए जबकि तीसरे टी20 में 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए।
 
बीसीसीआई के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। 
शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की टीम में थे और गुरुवार तक उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था।
ये भी पढ़ें
PV Sindhu ने बिंगजियाओ को हराकर अभियान का किया अंत