भारत बनाम द. अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन बारिश से धुला
सेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल सोमवार को बारिश से धुल गया। लगातार हो रही बारिश के कारण भारतीय समयानुसार करीब शाम साढ़े पांच बजे खेल को रद्द कर दिया गया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि दुर्भाग्यवश आज सेंचुरियन में भारी मात्रा में बारिश के कारण दूसरे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मैच अधिकारियों की ओर से खेल को शुरू करने के लिए शाम चार बजकर 15 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया गया, लेकिन स्थिति अनुकूल नहीं थी और फिर शाम पांच बजकर 26 मिनट पर मैदान पर काफी पानी भरे होने की वजह से खेल को रद्द कर दिया गया।
भारत ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। लोकेश राहुल 122, जबकि अजिंक्या रहाणे 40 रन पर खेल रहे हैं। मयंक अग्रवाल 60 और कप्तान विराट कोहली 35 रन बना कर आउट हुए थे।
राहुल ने 248 गेंद में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेलने के अलावा अग्रवाल (123 गेंद में 60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117, कप्तान विराट कोहली (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 और अजिंक्य रहाणे (81 गेंद में नाबाद 40, आठ चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का पलड़ा भारी रखा।
पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को दिशाहीन गेंदबाजी का भी खामियाजा भुगतना पड़ा था। भारत ने पहले सत्र में 83 रन जोड़े जबकि एक भी विकेट नहीं गंवाया। दूसरे सत्र में एनगिडी ने अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा (00) को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को दोहरी सफलता दिलाई जिसमें भारत ने 74 रन जोड़े। अंतिम सत्र में भारत ने 115 रन जोड़कर एक विकेट गंवाया था।
कल सुबह कोहली ने पिच पर घास होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया था। पिच के समय बीतने के साथ तेज होने की उम्मीद है।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अनुकूल हालात में सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं की जिसका फायदा दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने उठाया था। अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की अच्छी फॉर्म को सुपरस्पोर्ट पार्क में भी जारी रखा जबकि राहुल ने वही रणनीति अपनाई जिसने उन्हें इंग्लैंड में सफलता दिलाई थी।
राहुल ने शुरू में सतर्क रवैया अपनाया जबकि अग्रवाल ने विरोधी तेज गेंदबाजों की ढीली गेंदों को सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती।
मौसम के जानकारों की मुताबिक दूसरा दिन भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया हो लेकिन अगले दो दिन पूरा खेल होने की संभावना है। हालांकि पांचवे दिन फिर से बारिश का खलल इस टेस्ट में पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह टेस्ट निश्चित रूप से ड्रॉ की ओर जाएगा।