शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Bangladesh 1st T20 Gwalior Pitch report match preview head to head live streaming
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (13:33 IST)

IND vs BAN T20 : कैसी होगी ग्वालियर के नए स्टेडियम की पिच? कहां देख सकेंगे मैच? जानें हर डिटेल

IND vs BAN T20 : कैसी होगी ग्वालियर के नए स्टेडियम की पिच? कहां देख सकेंगे मैच? जानें हर डिटेल - India vs Bangladesh 1st T20 Gwalior Pitch report match preview head to head live streaming
India vs Bangladesh 1st T20 Match Preview : बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत को उनके खिलाफ 3 T20 मैच खेलने है। इस छोटे प्रारूप में भारत का नेतृत्व करेंगे सूर्यकुमार यादव। पहला मैच ग्वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पहले ग्वालियर में इस्तेमाल किया जाने वाला वेन्यू था।

14 सालों बाद ग्वालियर में कोई इंटरनेशनल मैच खेले जाना है तो आइए जानते हैं कैसी होगी यहां कि पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज? किसे मिलेगी मदद।  

कैसी होगी भारत बनाम बांग्लादेश पहले T20 मैच की पिच? 
(IND vs BAN 1st T20 Pitch Report)
 
यहां 9 तैयार पिचें हैं, जिनमें मुख्य पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है। लाल मिट्टी की इस पिच पर अच्छी उछाल और गति होगी। यह पिच शुरुआती कुछ ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद करेगी उसके बाद बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाएगा।
 
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 'जून में यहां खेले गए 12 MPL मैचों में टीमों ने चार बार 200 का आंकड़ा पार हुआ है. यहां की पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार रही हैं और रविवार को भी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.'

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड टी20
(India vs Bangladesh Head to Head In T20)
 
टी20 में भारत और बांग्लादेश 14 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं, इन 14 खेलों में से भारत ने 13 जीते हैं जबकि बांग्लादेश 1 बार विजयी हुआ है। बांग्लादेश की यह एकमात्र जीत 2019 में उन्हें मिली थी।  
 
तथ्य और आँकड़े:   
Facts and Stats : 
 
ग्वालियर में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में हुआ था जब सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक बनाया था
 
ग्वालियर में खेले गए मैच
अक्टूबर 1989 - वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 26 रन से हराया
जनवरी 1988 - वेस्टइंडीज ने भारत को 73 रनों से हराया
नवंबर 1991 - भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया
मार्च 1993 - भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया
मार्च 1993 - भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
फरवरी 1996 - भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया
मई 1997 - पाकिस्तान ने श्रीलंका को 30 रन से हराया
मई 1998 - केन्या ने भारत को 69 रन से हराया
नवंबर 1999 - भारत ने न्यूज़ीलैंड को 14 रन से हराया
अक्टूबर 2003 - भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराया
नवंबर 2007 - भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
फरवरी 2010 - भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 153 रन से हराया
 
रूप सिंह स्टेडियम: जो कि मूल रूप से एक हॉकी स्टेडियम है, का  का नाम 1932 और 1936 के खेलों में दो बार के हॉकी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रूप सिंह के नाम पर रखा गया था। रूप सिंह हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी ध्यानचंद के छोटे भाई थे।
 
 
सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। 
 
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टी20 मैच किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा?
 JioCinema ऐप और वेबसाइट भारत बनाम बांग्लादेश T20I सीरीज़ को लाइव स्ट्रीम करेगी। 
 
TV पर कहां देख सकेंगे मैच?
IND vs BAN पहले T20I का लाइव प्रसारण Sports 18-1 SD, Sports 18-1 HD, Sports 18-2  टीवी चैनलों पर किया जाएगा।