• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. rashid khan got married in kabul, photo and videos went viral
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (13:23 IST)

राशिद खान ने फैंस से वादा तोड़ की शादी, यह क्रिकेटर्स हुए शामिल, देखें फोटो

राशिद खान ने फैंस से वादा तोड़ की शादी, यह क्रिकेटर्स हुए शामिल, देखें फोटो - rashid khan got married in kabul, photo and videos went viral
(Credit : Mohammad Nabi/X)


Rashid Khan Wedding Ceremony : अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान गुरुवार, 3 अक्टूबर को शादी के बंधन में भंध चुके हैं। उन्होंने राजधानी काबुल के Imperial Continent Hotel में बड़े धूम धाम से शादी रचाई है। उन्होंने शादी पख्तून रीती रिवाज से की है। 
 
 
उनके साथ-साथ उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान की भी शादी हुई जिसके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 


 
 
26 साल के राशिद की शादी में अफगानिस्तान के उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान भी शामिल हुए। 


 
राशिद खान ने फैंस से तोड़ा वादा
राशिद खान ने कुछ समय पहले कहा था कि वे अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे।  टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम जोरदार प्रदर्शन कर सेमी फाइनल तक पहुंची थी।  




 
राशिद ने 2015 में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था, उन्होंने 105 वनडे मैचों में 190 विकेट चटकाए हैं और 1322 बनाए हैं, 93 T20 मैचों में उन्होंने 152 विकेट चटकाए हैं और 460 रन बनाए हैं, 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 106 रन बनाए हैं 34 विकेट चटकाए हैं। IPL में वे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हैं, और अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान हैं। 



ये भी पढ़ें
अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा