• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Usman Qadir son of Abdul Qadir calls time on international career
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (13:22 IST)

अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा - Usman Qadir son of Abdul Qadir calls time on international career
पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर और पूर्व महान खिलाड़ी अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।पाकिस्तान के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 1 वनडे में कुल 32 विकेट लेने वाले उस्मान का गेंदबाजी करने का तरीका उनके पिता से मिलता जुलता है।

अब्दुल कादिर ने 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया। कादिर ने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट झटके और 1029 रन बनाए। उन्होंने 15 मर्तबा 5 विकेट लेने का गौरव हासिल किया।
यही नहीं, वे पाकिस्तान के ऐसे काबिल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। अब्दुल कादिर के नाम 104 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 132 विकेट लिए और 641 रन बनाए।
उस्मान अब  विदेशी लीगों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।उस्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, ‘‘आज मैं पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। अपनी इस अविश्वसनीय यात्रा यात्रा के लिए दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश का प्रतिनिधित्व करना काफी गर्व की बात है। मैं अपने कोच और टीम के साथी खिलाड़ियों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया है।’’उस्मान ने 2020 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया था। इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गये विश्व कप टीम से उन्हें नजरअंदाज किया गया था।
ये भी पढ़ें
इंदौर में पहली बार आयोजित की जाएगी भारतीय राष्ट्रीय रैली स्प्रिंट चैंपियनशिप